TRENDING TAGS :
Barabanki News: मंत्री विजय शाह की टिप्पणी पर भड़के सांसद तनुज पुनिया, बीजेपी से माफी की मांग
Barabanki News: ऑपरेशन सिंदूर की नायिका कर्नल सोफिया कुरैशी, जिनकी अगुवाई में आतंक के खिलाफ एक निर्णायक मोर्चा संभाला गया, उनके खिलाफ मंत्री शाह के बयान से राजनीतिक गलियारों में उबाल है।
बीजेपी मंत्री विजय शाह की टिप्पणी पर भड़के सांसद तनुज पुनिया (photo: social media )
Barabanki News: सेना की शौर्यगाथा पर सियासी छींटाकशी की एक नई कड़ी जुड़ गई है। मध्य प्रदेश सरकार के वरिष्ठ मंत्री विजय शाह के कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर दिए गए आपत्तिजनक बयान ने न सिर्फ राज्य की राजनीति में भूचाल ला दिया है, बल्कि इसका असर अब पूरे देश मे हो चुका है। ऑपरेशन सिंदूर की नायिका कर्नल सोफिया कुरैशी, जिनकी अगुवाई में आतंक के खिलाफ एक निर्णायक मोर्चा संभाला गया, उनके खिलाफ मंत्री शाह के बयान से राजनीतिक गलियारों में उबाल है। बयान के बाद बीजेपी की मुश्किलें बढ़ गई हैं। छतरपुर में रहने वाली कर्नल सोफिया के घर आधी रात को बीजेपी नेताओं का पहुंचना इस विवाद की गंभीरता को खुद बयां करता है।
मामला सिर्फ मध्य प्रदेश तक सीमित नहीं रहा अब रह मामला पूरे देश मे छाया हुआ है। वहीं बाराबंकी में एक निजी कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस सांसद तनुज पुनिया ने इस मुद्दे पर तीखा हमला बोला। तनुज पुनिया ने कहा कि जिस सैनिक ने देश के लिए जान हथेली पर रखी हो, उसके लिए अभद्र और आमर्यादित भाषा का प्रयोग न सिर्फ निंदनीय है, बल्कि यह बीजेपी की असल सोच को भी उजागर करता है।
कर्नल सोफिया पर मंत्री का बयान
सांसद ने आगे कहा कि भारतीय सैनिक की न तो कोई जाति होती है न धर्म, वह सिर्फ देश के लिए जीता और मरता है। कर्नल सोफिया पर मंत्री का बयान पूरे देश का अपमान है। बीजेपी को पूरे देश से माफी मांगनी चाहिए और खुद को देशभक्त कहने वालों को इस बयान की सार्वजनिक निंदा करनी चाहिए।
इस बीच कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे समेत विपक्ष के कई बड़े नेता भी मंत्री शाह के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दे चुके हैं और मध्य प्रदेश सरकार से उनके तत्काल इस्तीफे की मांग की है। बता दें कि इस बयान पर मचे घमासान से एक बात तो साफ है, जो आग मंत्री विजय शाह ने बयान से लगाई है, वह अब सियासी जंगल में तेजी से फैल रही है। सवाल यह है कि क्या बीजेपी इस आग को बुझा पाएगी।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge