TRENDING TAGS :
Bareilly News: अधर में लटकी ‘हर घर जल’ योजना: डेढ़ साल बाद भी अधूरा ओवरहेड टैंक, ग्रामीण शुद्ध जल को तरसे
Bareilly News: बरेली के मीरगंज तहसील के गांव नौसना में जल जीवन मिशन का कार्य चार माह से ठप, ठेकेदार की लापरवाही से तीन गांवों में जल संकट
Har jal yojna
Bareilly News: योगी सरकार की महत्वाकांक्षी ‘हर घर जल – जल जीवन मिशन’ योजना मीरगंज तहसील के नौसना गांव में ठेकेदारों की लापरवाही और विभागीय उदासीनता के कारण अधर में लटकी हुई है। ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए बनाया जा रहा 400 किलो लीटर क्षमता का ओवरहेड टैंक पिछले चार माह से निर्माणाधीन स्थिति में बंद पड़ा है।
यह टैंक नौसना, कुल्छा खुर्द और नगरिया सादात गांवों को पेयजल आपूर्ति के लिए तैयार किया जा रहा है, लेकिन प्लांट के गेट पर ताला लटका है और पाइपलाइन व घरेलू कनेक्शन कार्य भी अधूरा है। योजना की डेडलाइन दिसंबर 2024 थी, लेकिन डेढ़ साल बाद भी काम अधूरा पड़ा है।
ग्राम प्रधान शिवकुमार उर्फ कक्कू ने ठेकेदार की मनमानी और विभागीय चुप्पी पर सवाल उठाए हैं। उनका कहना है कि चार महीने से कोई कार्य नहीं हुआ, जिससे गांवों में आक्रोश है। वहीं, वरिष्ठ पत्रकार ओ. पी. शर्मा ने बताया कि आधी-अधूरी पाइपलाइन और बिना कनेक्शन की व्यवस्था सरकार की छवि धूमिल कर रही है जल निगम के जेई आर.के. चौधरी का कहना है कि लेबर दूसरी साइट पर व्यस्त थी, लेकिन 15 दिनों में कार्य फिर से शुरू कराया जाएगा।
ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री से मांग की है कि वे इस योजना की प्रगति की स्वतः निगरानी करें और लापरवाह ठेकेदारों पर सख्ती करें, जिससे योजना का लाभ जमीनी स्तर तक पहुंच सके।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!