×

Bareilly News: दो दिनों में 45 रोहिंग्या बांग्लादेशी चिन्हित तीसरे दिन भी अभियान जारी

Bareilly News: जिले भर में 45 घुसपैठ के चिन्हित किए गए हैं इनमें सबसे ज्यादा 11 व्यक्ति भोजीपुरा थाना क्षेत्र में मिले हैं। एसएसपी अनुराग आर्य ने बताया कि सभी संदिग्धों की नागरिकता की जांच शुरू कर दी गई है

Sunny Goswami
Published on: 28 May 2025 3:04 PM
Bareilly News: दो दिनों में 45 रोहिंग्या बांग्लादेशी चिन्हित तीसरे दिन भी अभियान जारी
X

Bareilly News: बरेली जिले में अवैध रूप से रह रहे रोहिंग्या और बांग्लादेशी नागरिकों के खिलाफ चलाए जा रहे हैं विशेष अभियान के पहले दो दिन में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है जिले भर में 45 घुसपैठ के चिन्हित किए गए हैं इनमें सबसे ज्यादा 11 व्यक्ति भोजीपुरा थाना क्षेत्र में मिले हैं। एसएसपी अनुराग आर्य ने बताया कि सभी संदिग्धों की नागरिकता की जांच शुरू कर दी गई है आज भी कई जगह पुलिस ने सर्च अभियान चलाया है। पुलिस ने सोमवार मंगलवार को जिले के सभी थाना क्षेत्रों में एक साथ अभियान चलाया इस दौरान 83 स्थान पर दविश दी गई और 775 लोगों की जांच की गई जिन लोगों के दस्तावेज संदिग्ध पाए गए उन्हें चिन्हित करते हुए उच्च स्तरीय जांच शुरू कर दी गई है ।

झुग्गियां और डेरों में रह रहे थे संदिग्ध

इनमें से कई संदिग्ध व्यक्ति रेलवे ट्रैक के किनारे नदी के पास झुग्गी झोपड़ी और डेरो में अस्थाई रूप से रह रहे थे कुछ लोगों ने फर्जी तरीके दस्तावेज बनवाकर सरकारी योजना का लाभ भी ले लिया है प्रत्येक थाने में एक विशेष टीम बनाई गई है जिसमें एक दरोगा एक मुख्य आरक्षी दो पुरुष आरक्षी और दो महिला आरक्षी शामिल है यह टीम सुबह 8:00 से 11 और रात 8:00 से 11 तक क्षेत्र में भ्रमण कर रही है एसएसपी ने कहा है कि अवैध रूप से रह रहे इन लोगों के फर्जी प्रमाण पत्र रद्द कर सरकारी सुविधाएं बंद की जाएंगी और आवश्यकता अनुसार कानूनी कार्रवाई की जाएगी। एसएसपी अनुराग आर्य ने सभी थाना प्रभारी को निर्देश दिए हैं कि सभी संदिग्धों का प्रारूप के अनुराग सत्यापन कर रिपोर्ट 11 जून सुबह 10:00 बजे तक एसएसपी कार्यालय में जमा करें सत्यापन के दौरान स्थानीय अभिसूचना इकाई एलआईयू के बीटकर्मी को साथ रखना अनिवार्य किया गया है।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!