×

Bareilly News: एसएसपी अनुराग आर्य ने चलाई 'तबादला एक्सप्रेस', 28 निरीक्षक और 12 दरोगाओं का हुआ तबादला

Bareilly News: मोहर्रम के मद्देनज़र कानून-व्यवस्था को चाक-चौबंद रखने के लिए एसएसपी अनुराग आर्य ने ‘तबादला एक्सप्रेस’ दौड़ा दी है।

Sunny Goswami
Published on: 4 July 2025 6:04 PM IST
Bareilly News: एसएसपी अनुराग आर्य ने चलाई तबादला एक्सप्रेस, 28 निरीक्षक और 12 दरोगाओं का हुआ तबादला
X

Bareilly News: सावन माह और मोहर्रम के मद्देनज़र कानून-व्यवस्था को चाक-चौबंद रखने के लिए एसएसपी अनुराग आर्य ने ‘तबादला एक्सप्रेस’ दौड़ा दी है। एसएसपी के इस अचानक फैसले से पुलिस विभाग में हलचल मच गई है। कई निरीक्षक और दरोगाओं को रिज़र्व पुलिस लाइन से विभिन्न पदों पर तैनात किया गया है।

निरीक्षकों के तबादले इस प्रकार हैं

रिज़र्व पुलिस लाइन से निरीक्षक राजकुमार सिंह को प्रभारी डीसीआरबी बनाया गया है।

गिरीश प्रसाद को डीसीआरबी सिंगल विंडो रीट सेल से हटाकर रिज़र्व पुलिस लाइन भेजा गया है।

प्रदीप कुमार चतुर्वेदी को रिज़र्व पुलिस लाइन से प्रभारी रीट सेल (सिंगल विंडो) नियुक्त किया गया है।

धर्मेंद्र सिंह को रिज़र्व पुलिस लाइन से प्रभारी मानव अधिकार सेल / जन सूचना सेल बनाया गया है।

राजेश कुमार को प्रभारी विशेष जांच प्रकोष्ठ (सीसीटीएनएस) के पद पर तैनात किया गया है।

हरपाल सिंह को पीआरओ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बनाया गया है।

चमन सिंह को रिज़र्व पुलिस लाइन से निरीक्षक अपराध, थाना शीशगढ़ बनाया गया है।

शिव बरन सिंह को थाना शीशगढ़ से हटाकर रिज़र्व पुलिस लाइन भेजा गया है।

वेद सिंह को थाना बिथरी चैनपुर से थाना नवाबगंज, और

आदेश कुमार को थाना नवाबगंज से थाना हाफिजगंज स्थानांतरित किया गया है।

सुधीर कुमार को थाना हाफिजगंज,

देवेंद्र कुमार को थाना किला, और

भारत सिंह को थाना सिरौली का निरीक्षक अपराध बनाया गया है।

धर्मेंद्र सिंह को थाना किला से हटाकर पुनः रिज़र्व पुलिस लाइन में भेजा गया है।

सुभाष कुमार को सीबीगंज से हटाकर इज्जतनगर, और

स्वदेश पाल सिंह को थाना सीबीगंज का निरीक्षक अपराध नियुक्त किया गया है।

एसएसपी अनुराग आर्य द्वारा कुल 28 निरीक्षकों के स्थानांतरण किए गए हैं।

दरोगाओं (उप निरीक्षकों) के तबादले:

करीब 26 दरोगाओं को नई तैनाती दी गई है। उनमें प्रमुख नाम इस प्रकार हैं:

राम रतन सिंह को रिज़र्व पुलिस लाइन प्रभारी, फील्ड यूनिट बनाया गया है।

राजीव कुमार शर्मा को वरिष्ठ उप निरीक्षक, थाना प्रेम नगर,

विपिन कुमार तोमर को सीबीगंज,

और जोगेंद्र सिंह को भी वरिष्ठ उप निरीक्षक के रूप में नई तैनाती दी गई है।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story