Bareilly News: मीरगंज हाइवे पर बेखौफ दबंगों ने युवक पर बरसाये सरेआम लाठी डंडे, जानें मामला

Bareilly News: पीड़ित ने घटना के बाद मीरगंज कोतवाली में तहरीर दी, जिसके आधार पर पुलिस ने अनमोल गुप्ता, साहिल अंसारी और अज्ञात आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया।

Sunny Goswami
Published on: 15 May 2025 11:32 AM IST
Bareilly News
X

मीरगंज हाइवे पर बेखौफ दबंगों ने युवक पर बरसाये सरेआम लाठी डंडे   (photo: social media )

Bareilly News: योगी राज में पुलिस की बेतहाशा सख्ती के बाबजूद कुछ दबंगों ने मीरगंज के समीप से गुजर रहे हाइवे 24 पर सरेआम एक युवक पर लाठी डंडों की बरसात करते हुए उसे घायल कर दिया और चेताबनी देते हुए भाग खड़े हुए। इस घटना से हाइवे पर राहगीरों में हड़कम्प मच गया। किसी ने घटना की वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इस मामले में पीड़ित की ओर से दी गई तहरीर के तहत मीरगंज कोतवाली में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

रामपुर जिले के गांव कर्पिया पांडेय निवासी रवि पांडेय पुत्र वेद प्रकाश पांडेय ने एक गंभीर घटना की जानकारी देते हुए बताया कि 11 मई 2025 को शाम करीब 4 बजे अनमोल गुप्ता ने उन्हें मीरगंज कस्बे के ओवरब्रिज के पास बस स्टैंड पर फोन करके बुलाया। जब वह अनमोल से बात कर रहे थे, तभी साहिल अंसारी उर्फ राजा अंसारी और दो अज्ञात लोग वहां पहुंचे। इन लोगों ने गाली-गलौज करते हुए लाठी-डंडों से उनकी पिटाई की, जिससे उनके हाथ में गंभीर चोट आई। इस घटना के बाद पीड़ित ने मीरगंज कोतवाली में तहरीर दी, जिसके आधार पर पुलिस ने अनमोल गुप्ता, साहिल अंसारी और अज्ञात आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस अब इस मामले की जांच में जुटी हुई है और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की तैयारी कर रही है।

विभिन्न धाराओं में मुकददमा दर्ज

मीरगंज कोतवाली के एसओ प्रयागराज सिंह का कहना है कि पीड़ित की तहरीर के तहत दो आरोपियों को नामजद करते हुए अज्ञात के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकददमा दर्ज कर लिया गया है और मामले की विवेचना शुरू करने के साथ ही आरोपियों की धर पकड़ हेतु पुलिस लगी हुई है। जल्द ही आरोपियों को जेल भेजा जायेगा।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story