TRENDING TAGS :
Bareilly News: सिटी बस कंडक्टर ने नगर पंचायत चेयरमैन पर लगाया गाली गलौंच कर मारपीट करने का आरोप, पुलिस कर रही मामले की जांच
Bareilly News: सिटी बस परिचालक ने भाजपा नेता एवं शाही नगर पंचायत के चेयरमैन पर जाति सूचक गाली गलौंच कर मार पीट करने का आरोप लगाते हुए थाना प्रभारी को तहरीर दी है।
सिटी बस कंडक्टर ने नगर पंचायत चेयरमैन पर लगाया गाली गलौंच कर मारपीट करने का आरोप (Photo- Newstrack)
Bareilly News: बरेली की मीरगंज तहसील क्षेत्र के शाही थाना क्षेत्र इलाके का एक संगीन मामला सामने आया है। जहां एक सिटी बस परिचालक ने भाजपा नेता एवं शाही नगर पंचायत के चेयरमैन पर जाति सूचक गाली गलौंच कर मार पीट करने का आरोप लगाते हुए थाना प्रभारी को तहरीर दी है। इस मामले में पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है और पुलिस ने जांच उपरांत आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही किए जाने का पीड़ित को आश्वासन दिया है। वहीं नगर पंचायत चेयरमैन ने जाति सूचक गाली गलौंच कर मारपीट के आरोप को निराधार व बेबुनियाद बताया।
नगर पालिका कैंपस, कस्बा व थाना बहेड़ी जनपद बरेली निवासी इंद्रजीत सिंह पुत्र रघुवीर प्रसाद ने शाही थानाध्यक्ष को दिए गये प्रार्थना पत्र में बताया है कि वह सिटी बस का परिचालक है और वह विगत 21 जून 2025 को बस लेकर बरेली जा रहा था कि रास्ते में रम्पुरा मोड़ से आगे आकर पेट्रोल पम्प के पास चेयरमैन शाही वीरपाल मौर्य ने अपनी गाड़ी बस के आगे लगाकर बस रूकवा ली।
कंडक्टर का आरोप है कि बस रूकवाने के बाद एक दम स्कार्पियो में से चार पांच लोगों नें गलियों के साथ जाति सूचक शब्दो का प्रयोग किया और उसके साथ मारपीट की उसने आरोप लगाया कि वो बोले कि तेरी इतनी हिम्मत कि मेरी गाड़ी से आगे बस लेकर जायेगा। मारपीट के दौरान बस में बैठी सवारियों ने उसे बचाया। पीड़ित ने आरोपियों के खिलाफ रिर्पोट दर्ज कर कड़ी कानूनी कार्यवाही किए जाने की गुहार लगाई है।
इस प्रकरण के संदर्भ में शाही थानाध्यक्ष अमित कुमार बालियान का कहना है कि पीड़ित कंडक्टर की ओर से चेयरमैन व अन्य आरोपियों के खिलाफ तहरीर प्राप्त हुई है। मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। और जांच उपरांत दोषी पाये जाने पर आरोपियों के खिलाफ विधिक कड़ी कानूनी कार्यवाही की जायेगी।
शाही चेयरमैन बोले, घटना बेबुनियाद एवं निराधार
इस मामले में दैनिक भास्कर संवाददाता मीरगंज के द्वारा दूरभाष पर भाजपा नेता एवं नगर पंचायत शाही के चेयरमैन वीरपाल र्मार्य का पक्ष जानने पर उन्हांंने बताया कि जाति सूचक गाली गलौंच कर मारपीट करने का आरोप बेबुनियाद एवं निराधार है। उन्होंने बताया कि वह रम्पुरा गांव की मोड़ से होकर शाही कस्बे को अपनी स्कार्पियो गाड़ी से जा रहे थे कि इसी दौरान सामने से सिटी बस तेज रफतार आई जिससे दुर्घटना होने से बाल बाल बच गई। इस मामले में समझाया गया था।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!