TRENDING TAGS :
Bareilly News: कपड़ा व्यापारी ने पेश की ईमानदारी की मिसाल, युवक का खोया मोबाइल किया वापस, सभी लोग कर रहे सलाम
Bareilly News: मीरगंज साप्ताहिक बाजार में दुकान लगाने वाले सभी दुकानदारों ने ईमानदारी पेश करने वाले युवक को दिल से सलाम किया एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना भी की ।
कपड़ा व्यापारी ने पेश की ईमानदारी की मिसाल, युवक का खोया मोबाइल किया वापस (Photo- Social Media)
Bareilly News: उत्तर प्रदेश के जनपद बरेली के कस्बा मीरगंज के साप्ताहिक बाजार से एक ईमानदारी की मिसाल पेश करने का मामला सामने आया है। बारात का सामान खरीदने आए युवक का मोबाइल बाजार में कही गिर गया जो एक बाजार में कपड़े की दुकान लगाने वाले दुकानदार को मिल गया। दुकानदार ने बिना देर किए खोए हुए मोबाइल को मालिक को सौंप दिया । खोया हुआ मोबाइल मिलने के बाद युवक का चेहरा खिल उठा । ईमानदारी की मिसाल पेश कर दुकानदार को बाजार में आए लोग तारीफ करते नहीं थक रहे है।
व्यापारी ने ईमानदारी की मिशाल पेश की
प्राप्त जानकारी के मुताबिक मीरगंज की साप्ताहिक बाजार में अक्सर आपने लोगों के मोबाइल को गुम हुए, शायद ही कोई सौभाग्य शाली होगा जिसका मोबाइल वापस मिलता हो। पर भैसोड़ी के कपड़ा व्यापारी केहरी सिंह ने मोबाइल वापस कर ईमानदारी की मिशाल पेश की।
हुआ यूँ कि मीरगंज के गांव अजमतगंज के रहने वाले वीरेंद्र पुत्र ठाकुर दास रविवार को मीरगंज की साप्ताहिक बाजार में शादी की खरीददारी करने आये थे। वीरेंद्र को पता ही नहीं चला कि कब उसका वीवो मोबाइल गिर गया। बेचारे वीरेंद्र को ज़ब मोबाइल के गुम होने की जानकारी लगी, उसके पैरों तले ज़मीन खिसक गयी। मोबाइल मीरगंज की साप्ताहिक बाजार में कपड़ा बेचने वाले भैसोड़ी के रहने वाले केहरी सिंह पुत्र भजन लाल को मिला।
लोगों ने युवक को दिल से किया सलाम
ईमानदारी की मिशाल पेश करते हुए केहरी सिंह ने वीरेंद्र को मोबाइल वापस कर दिया। हालांकि वीरेंद्र ने केहरी सिंह को उनकी ईमानदारी के बदले कुछ नकद धनराशि देने की कोशिश की पर केहरी सिंह ने उसे लेने से साफ इंकार कर दिया। मीरगंज साप्ताहिक बाजार में दुकान लगाने वाले सभी दुकानदारों ने ईमानदारी पेश करने वाले युवक को दिल से सलाम किया एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना भी की ।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge