TRENDING TAGS :
Bareilly News: धर्मस्थल के समीप 24 घंटे तक गौवंश का पड़ा रहा शव, मंदिर परिसर एवं आवादी के मध्य फैल रही थी दुर्गंध
Bareilly News: 24 घंटे बीतने के बावजूद भी नगर या ग्रामीण अंचल के जिम्मेदारों ने गौवंश के शव का अंतिम संस्कार भी करने की जरूरत भी नहीं समझी, न्यूज़ ट्रैक ने मामले में ट्वीट किया तो उसके बाद गौवंश का अंतिम संस्कार किया गया ।
धर्मस्थल के समीप 24 घंटे तक गौवंश का पड़ा रहा शव (Photo- Social Media)
Bareilly News: बरेली -प्रदेश की योगी सरकार गौवंश के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए नगर एवं देहात इलाके में न्याय पंचायत स्तर पर भारी भरकम रकम प्रदान करके गौशाला, कान्हा गौशालाओं का निर्माण करा रही है और उनके रहन सहन व चारा पानी आदि पर भी काफी रकम खर्च कर रही है लेकिन फिर भी तमाम गौवंश जंगल में आवारा बिचरण करके अपना पेट पालन करने को मजबूर हैं और तमाम तो रेल एवं सड़क दुर्घटना का शिकार होते हुए अपनी जान गंवाते रहे हैं।
लेकिन प्रशासन के दिलो दिमाग पर इस बात का कोई असर पड़ता दिखाई नहीं दे रहा है। इसका अंदाजा मीरगंज कस्बे के निकट नगरिया सादात रेलवे स्टेशन के समीप सिद्धपीठ बाई जी की मठिया के दरबाजे के आगे रेलवे लाइन के समीप 24 घंटे से मृत पडे शव से लगाया जा सकता है कि 24 घंटे बीतने के बावजूद भी नगर या ग्रामीण अंचल के जिम्मेदारों ने गौवंश के शव का अंतिम संस्कार भी करने की जरूरत भी नहीं समझी, न्यूज़ ट्रैक ने मामले में ट्वीट किया तो उसके बाद गौवंश का अंतिम संस्कार किया गया ।
वहीं गौवंश के शव से निकल रही दुर्गंध मंदिर परिसर एवं आवादी के मध्य रह रहे जनमानस तक पहुंचने लगी है। यह हालत तब है कि जहां नगर पंचायत मीरगंज की संचालित कान्हा गौशाला की दूरी गौवंश के शव पड़े होने से मात्र 30 से 40 मीटर दूरी है। मंगलबार की शाम को गौवंशीय के शव का अंतिम संस्कार नगर पंचायत कर्मचारियों के द्वारा करा दिया गया।
क्या है पूरा मामला जानें
मीरगंज नगर पंचायत कस्बा के समीप ही नगरिया सादात रेलवे स्टेशन संचालित है और उसी के समीप ही श्री सिद्धपीठ बाई जी की मठिया मंदिर परिसर है। विगत सोमवार को एक गौवंश मंदिर परिसर के इर्द गिर्द विचरण करते हुए सांय काल के समय रेलवे लाइन से गुजर रहे किसी ट्रेन की चपेट में आने से गंभीर घायल हो गया था और उसी समय के बाद से वह मंदिर गेट के पास ही रेलवे लाइन के किनारे पड़ा रहा जिसकी रात्रि में किसी समय मौत हो गयी। और गौवंश का शव मंगलवार को भी दिन भर उसी स्थल पर पड़ा रहा। जिसके शव से तपिश भरी गर्मी की बजह से दुर्गंध निकलना शुरू हो गयी। जिससे लोग परेशान होने लगे। ऐसे में जिम्मेदार योगी सरकार की मंशा पर पलीता लगा रहे हैं। और क्षेत्रीय जिम्मेदार अधिकारी व कर्मचारी झूठी रिर्पोट आला अफसरों को भेजकर गुमराह कर रहे हैं।
मंगलवार की शाम को नगर पंचायत कर्मचारियों ने कराया शव का अंतिम संस्कार
नगर पंचायत मीरगंज में कार्यरत लिपिक संबर्ग के राजू गिरी गोस्वामी ने बताया कि शाम के समय उन्हें जैसे ही गौवंश के मृत पड़े होने की सूचना मिली तो उसके बाद पूरे विधि विधान से गौवंश के शव का अंतिम संस्कार करा दिया गया।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge