TRENDING TAGS :
Bareilly News: फतेहगंज पश्चिमी में भीषण सड़क हादसा, एक युवक की मौत, चार गंभीर घायल
Bareilly News: फतेहगंज पश्चिमी में नेशनल हाईवे टोल प्लाजा के पास तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में 18 वर्षीय अरुण श्रीवास्तव की मौत हो गई, जबकि चार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
Bareilly News
Bareilly News: नेशनल हाईवे-24 पर फतेहगंज पश्चिमी टोल प्लाजा के पास सोमवार देर रात एक भीषण सड़क हादसा हो गया, जिसमें एक युवक की मौत हो गई और चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा उस वक्त हुआ जब तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई और फिर बिजली के खंभे से जा भिड़ी।टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। कार में सवार पांच युवकों में से 18 वर्षीय अरुण श्रीवास्तव की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि विजय, दिनेश, रवि और कुनाल गंगवार उर्फ गंभीर रूप से घायल हो गए।
सूचना पर स्थानीय पार्षद महेंद्र पाल शर्मा और परिजन मौके पर पहुंचे। पुलिस ने सभी घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया। मृतक अरुण फतेहगंज पश्चिमी के मोहल्ला लोधी नगर का रहने वाला था और ट्रैक्टर मिस्त्री का काम सीख रहा था। उसके निधन से पूरे परिवार में कोहराम मच गया है।चारों घायलों को बरेली के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनमें से दो की हालत नाजुक बनी हुई है और उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया है। कुनाल गंगवार का हाथ कट गया है, जबकि एक अन्य को सिर और पैर में गंभीर चोटें आई हैं।
बताया जा रहा है कि सभी युवक किसी काम से टोल प्लाजा की ओर गए थे। हादसे के वक्त कार तेज रफ्तार में थी और चालक नियंत्रण खो बैठा। टक्कर की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और तुरंत पुलिस व एंबुलेंस को सूचना दी।फतेहगंज पश्चिमी पुलिस ने कार को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में तेज रफ्तार और लापरवाही को हादसे का कारण माना जा रहा है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!