TRENDING TAGS :
Bareilly News: हरियाली तीज पर मढ़ी सत्याना में सजी परंपरा की झलक, महिलाओं ने सज-धजकर झूलों पर ली पेंग, मेला बना उत्सव
Bareilly News: इस अवसर पर सैकड़ों महिलाओं ने सोलह श्रंगार कर पारंपरिक रंग-बिरंगे वस्त्रों में सजकर मेले में सहभागिता की।
हरियाली तीज पर मढ़ी सत्याना में सजी परंपरा की झलक (photo: social media )
Bareilly News: सावन का महीना और हरियाली तीज का पर्व जब एक साथ आते हैं, तो उत्तर भारत की परंपराएं जीवंत हो उठती हैं। ऐसी ही एक झलक बरेली जनपद के मीरगंज कस्बे में स्थित मढ़ी सत्याना मेला ग्राउंड पर देखने को मिली, जहां हरियाली तीज के उपलक्ष्य में एक भव्य मेले का आयोजन हुआ। इस अवसर पर सैकड़ों महिलाओं ने सोलह श्रंगार कर पारंपरिक रंग-बिरंगे वस्त्रों में सजकर मेले में सहभागिता की।
महिलाओं ने पाकड़ के पेड़ों पर डाले गए झूलों पर पेंग बढ़ाई और सावन के गीतों पर झूमकर नृत्य किया। इस दौरान पुराने मित्रों से मिलन, गप्प-शप्प और हंसी-मजाक ने माहौल को और भी जीवंत कर दिया। बच्चों ने भी चाट, पकौड़ी और अन्य व्यंजनों का आनंद लिया और झूलों पर मस्ती की।
मेले के प्रबंधक महेश गुप्ता ने बताया कि “हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मढ़ी सत्याना पर हरियाली तीज महोत्सव पूरे उत्साह से मनाया गया। यह आयोजन सनातन धर्म की संस्कृति और लोक परंपराओं को जीवित रखने का प्रयास है, जो ग्रामीण और कस्बाई समाज को जोड़ता है।”
प्रबंध समिति में जिला पंचायत सदस्य धनेन्द्र कुमार गुप्ता उर्फ अल्फू बाबू, महेश गुप्ता, नीरेश गुप्ता, बब्लू गुप्ता, पप्पू गुप्ता, बल्लू गुप्ता, हर्ष मौर्य, रवि गुप्ता और वीरवाला रस्तोगी सहित कई सामाजिक कार्यकर्ता व्यवस्था में लगे रहे।
यह उत्सव सिर्फ धार्मिक नहीं बल्कि सांस्कृतिक एकता
हरियाली तीज पर महिलाओं का यह उत्सव सिर्फ धार्मिक नहीं बल्कि सांस्कृतिक एकता, स्त्री सशक्तिकरण और सामाजिक मेलजोल का प्रतीक भी बनता जा रहा है। यह मेला, जहां परंपरा, प्रकृति और प्रसन्नता का संगम देखने को मिला, पूरे क्षेत्र के लिए आस्था और आनंद का केन्द्र बन गया।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!