TRENDING TAGS :
Bareilly News: बरेली के मीरगंज में सांप्रदायिक एकता की मिसाल: मुस्लिमों ने कांवड़ियों का फूलों से किया स्वागत
Bareilly News: हरिद्वार से कांवड़ लेकर लौटे शिवभक्तों का मुस्लिम समुदाय के लोगों ने फूल-मालाएं पहनाकर और पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया, जिससे पूरे क्षेत्र में सांप्रदायिक सौहार्द की एक नई नजीर कायम हुई।
बरेली के मीरगंज में सांप्रदायिक एकता की मिसाल: मुस्लिमों ने कांवड़ियों का फूलों से किया स्वागत (Photo- Newstrack)
Bareilly News: बरेली, उत्तर प्रदेश: आजादी के बाद से ही सांप्रदायिक एकता के लिए प्रसिद्ध बरेली के मीरगंज इलाके ने एक बार फिर अनूठी मिसाल पेश की है। हरिद्वार से कांवड़ लेकर लौटे शिवभक्तों का मुस्लिम समुदाय के लोगों ने फूल-मालाएं पहनाकर और पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया, जिससे पूरे क्षेत्र में सांप्रदायिक सौहार्द की एक नई नजीर कायम हुई। इस पुनीत कार्य की सभी वर्गों के लोग सराहना कर रहे हैं।
कांवड़ियों के जत्थे पर फूलों की वर्षा
यह हृदयस्पर्शी घटना शाम के समय बरेली जनपद के मीरगंज कोतवाली क्षेत्र के गांव मनकरा के उन कांवड़ियों के साथ हुई, जो जल लेकर लौटे थे। मीरगंज कस्बा के सिंधौली चौराहे से डाकघर जाने वाले मार्ग पर स्थित मुगल सर्जिकल के समीप मुस्लिम लोगों ने कांवड़ियों के जत्थे पर फूलों की वर्षा करते हुए जोरदार स्वागत किया।
इस स्वागत समारोह में मीरगंज निवासी मिर्जा मुराद बेग एडवोकेट, रईस अहमद अंसारी एडवोकेट, नसीमुल हसन खां एडवोकेट, साहिब सिद्दीकी, फरमान, शरीफ, मुराद खान, अर्श और राहिल सहित तमाम समाजसेवी प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
कांवड़ियों के लिए प्रशासन ने हाईवे पर की खाने-पीने और ठहरने की व्यवस्था
यहां यह बताना उचित होगा कि देश की आजादी के बाद से आज तक मीरगंज क्षेत्र में हिंदू और मुस्लिम त्योहारों पर कभी भी कोई विरोधाभास नहीं हुआ है। हर पर्व पर यहां एकता की मिसाल कायम रही है और लोग एक-दूसरे का सहयोग करते रहे हैं। सावन के महीने में हरिद्वार से हजारों की तादाद में कांवड़िए जल चढ़ाने के लिए जिले के अलग-अलग मंदिरों में जाते हैं। प्रशासन ने भी हाईवे पर उनके लिए खाने-पीने और ठहरने की व्यवस्था की है, साथ ही स्वास्थ्य जांच के लिए मेडिकल टीम भी हर वक्त कांवड़ियों की सेवा में लगी हुई है। इस तरह के आयोजनों से समाज में भाईचचारा और सद्भाव मजबूत होता है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!