TRENDING TAGS :
Bareilly News: मीरगंज सीएचसी पर सीएमओ का औचक निरीक्षण, स्टाफ में मचा हड़कंप
Bareilly News: सीएमओ डॉ. विश्राम सिंह ने अचानक मीरगंज सीएचसी का निरीक्षण कर स्वच्छता और मरीज सुविधाओं की जांच की, स्टाफ को सुधार के निर्देश दिए।
मीरगंज सीएचसी पर सीएमओ का औचक निरीक्षण, स्टाफ में मचा हड़कंप (Photo- Newstrack)
Bareilly News: बरेली/मीरगंज। शनिवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. विश्राम सिंह ने बिना पूर्व सूचना के मीरगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) का औचक निरीक्षण किया। उनके अचानक पहुंचते ही अस्पताल परिसर में हड़कंप मच गया।
निरीक्षण के दौरान सीएमओ ने अस्पताल के विभिन्न विभागों- लेबर रूम, ऑपरेशन थिएटर, फार्मेसी, इमरजेंसी वार्ड और पैथोलॉजी लैब- का गहन निरीक्षण किया। उन्होंने मरीजों से अस्पताल में मिल रही सुविधाओं के बारे में जानकारी ली और स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता की समीक्षा की। इस दौरान परिसर में फैली गंदगी और अव्यवस्था देखकर उन्होंने नाराजगी जताई।
सीएमओ ने दवाओं की उपलब्धता, रजिस्टरों के रखरखाव, स्टाफ की उपस्थिति और कार्यप्रणाली की भी जांच की। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि सीएचसी परिसर की साफ-सफाई और मरीजों की सुविधाओं में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
डॉ. विश्राम सिंह ने कहा कि निरीक्षण के दौरान कुछ छोटी कमियां पाई गई हैं, जिन्हें सुधारने के निर्देश सीएचसी प्रभारी को दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिलना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है और सभी अस्पतालों को उसी दिशा में कार्य करना होगा।
सीएमओ ने चेतावनी दी कि अगले निरीक्षण तक सभी खामियां दूर हो जानी चाहिए, अन्यथा संबंधित कर्मचारियों पर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि सरकारी अस्पतालों में आने वाले हर मरीज को संतोषजनक सेवा मिलनी चाहिए।
निरीक्षण के दौरान डॉ. वैभव राठौर, संदीप कटियार, हेमलता सहित अन्य स्वास्थ्यकर्मी मौजूद रहे।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!


