TRENDING TAGS :
Bareilly News: 36 घंटे बाद मिला बाढ़ में बहे रिटायर्ड फौजी का शव, घर में मचा कोहराम
Bareilly News: 36 घंटे बाद झाड़ियों में मिला रिटायर्ड फौजी का शव, घर में मचा कोहराम
Bareilly News
Bareilly News: मीरगंज क्षेत्र के गांव गोरा पुलिया के पास रविवार रात एक दर्दनाक हादसा हो गया, जिसमें रिटायर्ड फौजी प्रेमपाल सिंह की जान चली गई। घटना के करीब 36 घंटे बाद प्रेमपाल सिंह का शव घटनास्थल से लगभग 200 मीटर दूर झाड़ियों के बीच पानी में तैरता हुआ मिला। शव की हालत काफी खराब थी, क्योंकि नदी में डूबने की वजह से वह फूल गया था। शव मिलने की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
प्रेमपाल सिंह निवासी गुलड़िया, वर्तमान में रामनगर स्थित स्टेट बैंक में गार्ड के पद पर कार्यरत थे। वह अपने मामा उमराय के घर, गांव खुर्द मीरगंज में एक जन्मदिन पार्टी में शामिल होने आए थे। रविवार रात लगभग 12 बजे वह बाइक से घर लौट रहे थे, तभी गोरा पुलिया के पास सड़क कटाव के कारण उनकी बाइक फिसलकर नदी में जा गिरी।
हादसे में प्रेमपाल सिंह नदी में बह गए।सोमवार सुबह ग्रामीणों को घटनास्थल पर उनकी मोटरसाइकिल, चप्पल और मोबाइल फोन मिला, लेकिन प्रेमपाल का कोई पता नहीं चला। इसके बाद पुलिस और एनडीआरएफ की टीमों ने पूरे दिन नदी में तलाश अभियान चलाया, लेकिन सफलता नहीं मिल सकी।मंगलवार को प्रेमपाल का शव घटनास्थल से करीब 200 मीटर दूर झाड़ियों में फंसा मिला। शव की स्थिति देखकर अनुमान लगाया गया कि वह पानी में डूबने से मौत के बाद बहते हुए वहां पहुंचा।थानाध्यक्ष मीरगंज, प्रयागराज सिंह ने जानकारी दी कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!