TRENDING TAGS :
Basti News : बस्ती में पुलिस ने 776 किलो अवैध पटाखे जब्त किए, दुकानदार गिरफ्तार
Basti News : दीवाली से पहले बस्ती में पुलिस का एक्शन, 776 किलो अवैध पटाखे जब्त, बिना लाइसेंस बेच रहे दुकानदार गिरफ्तार
Basti Police Seizes 776 Kg Illegal Firecrackers ( Image From Social Media )
Basti News : दीवाली त्योहार को देखते हुए बस्ती पुलिस सतर्क है। पुलिस और स्वाट टीम द्वारा पैकोलिया थाना क्षेत्र के जलेबीगंज और मूसा बाजार में छापेमारी कर 776 किलोग्राम अवैध पटाखे (106 गट्टा) बरामद किए गए। यह पटाखे बिना लाइसेंस के बेचे जा रहे थे। पुलिस ने दुकानदार वीरेंद्र कुमार अग्रहरी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
इसी तरह, लालगंज थाना क्षेत्र के देनी सेंड बाजार में भी बिना लाइसेंस के पटाखे बेचे जा रहे थे। CO रुधौली के अनुसार, देईसाड़ निवासी अकील अहमद द्वारा भारी मात्रा में पटाखों का अवैध भंडारण किया गया था। सूचना के आधार पर जब पुलिस ने छापा मारा, तो पाया कि चूड़ी की दुकान में पटाखों को छुपाकर रखा गया था। लगभग 5 लाख रुपए मूल्य के पटाखे जब्त किए गए हैंपुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जिलेभर में अवैध पटाखों के खिलाफ सख्त अभियान जारी है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!