Basti News: बस्ती पुलिस को बड़ी सफलता, छह डकैत गिरफ्तार

Basti News: बस्ती पुलिस ने छह डकैतों को गिरफ्तार कर अवैध असलहा और इनोवा कार बरामद की।

Amril Lal
Published on: 31 Aug 2025 5:20 PM IST
Basti News: बस्ती पुलिस को बड़ी सफलता, छह डकैत गिरफ्तार
X

Basti News: बस्ती जिले के कप्तानगंज थाना क्षेत्र में महाराजगंज बाजार के एक सर्राफा व्यापारी के घर दिनदहाड़े डकैती डालने आए छह डकैतों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इनके कब्जे से तीन अवैध असलहा, आठ कारतूस, घटना में इस्तेमाल किए गए औजार और एक टोयोटा इनोवा कार भी बरामद हुई है।

पुलिस अधीक्षक बस्ती अभिनंदन ने बताया कि इस गैंग का मुख्य लीडर विनोद कुमार वर्मा है, जो महाराजगंज के स्वर्ण व्यापारी राधेश्याम के यहां काम करता था। उसने इलाके के कुछ युवकों को लालच देकर दिनदहाड़े लूटपाट करने के लिए मजबूर किया था। उनका प्लान था कि वे नशीली दवा लगा कर लोगों को बेहोश करेंगे और जरूरत पड़ने पर अवैध असलहों का इस्तेमाल करेंगे।

घटना को अंजाम देने से पहले ही ग्रामीणों ने गैंग के एक सदस्य को पकड़ लिया। पकड़े गए आरोपी के बयान के आधार पर पुलिस ने बाकी छः डकैतों को गिरफ्तार कर लिया और बड़ी वारदात को टाल दिया।

1 / 9
Your Score0/ 9
Shalini singh

Shalini singh

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!