TRENDING TAGS :
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने सपा पर हमला बोला, कहा– 2047 तक सत्ता से दूर रहेगी समाजवादी पार्टी
बस्ती में विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए डिप्टी सीएम ने अफसरों को सख्त निर्देश दिए, भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस की बात दोहराई।
Basti News: बस्ती जिले में विकास कार्यों की समीक्षा के लिए पहुंचे उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने जिला अधिकारी कार्यालय में अधिकारियों के साथ बैठक की। समीक्षा के दौरान कई शिकायतें सामने आईं, जिन्हें तत्काल सुलझाने के निर्देश अधिकारियों को दिए गए।
बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना, जल जीवन मिशन और बढ़ती चोरी की घटनाओं को लेकर भी शिकायतें मिलीं। डिप्टी सीएम ने जल मिशन के तहत 128 गांवों का तत्काल स्थलीय निरीक्षण करने और कार्रवाई करने का आदेश दिया। उन्होंने बढ़ती चोरी पर चिंता जताते हुए पुलिस अधीक्षक को निर्देश दिया कि घटनाओं का शीघ्र खुलासा कर आरोपियों को जेल भेजा जाए।
समीक्षा बैठक में गैरहाजिर अधिकारियों पर नाराजगी जताते हुए उन्होंने एक दिन का वेतन काटने का निर्देश भी दिया।
महिला समूहों को मिलेगा रोजगार का अवसर
महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए शिक्षा विभाग से निर्देश दिया गया है कि बच्चों के लिए ड्रेस, जूते और मौजे की आपूर्ति अब सीधे महिलाओं के स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से कराई जाएगी। इससे समूहों को रोजगार मिलेगा और पारदर्शिता भी बढ़ेगी।
अखिलेश यादव पर कड़ा हमला
जब पत्रकारों ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव के 'जातिवादी कार्रवाई' वाले बयान पर सवाल किया तो डिप्टी सीएम ने पलटवार करते हुए कहा, “सपा सरकार में गुंडे और अपराधी बेखौफ घूमते थे। अखिलेश यादव के करीबी अपराधी थे, इसलिए कार्रवाई नहीं होती थी। अब कार्रवाई हो रही है तो उन्हें तकलीफ हो रही है। जनता सब समझ रही है। 2047 तक यूपी में सपा की सरकार नहीं आएगी।”
स्वास्थ्य व शिक्षा में भ्रष्टाचार पर सरकार की सख्ती
डिप्टी सीएम ने माना कि शिक्षा और स्वास्थ्य में भ्रष्टाचार की शिकायतें अधिक हैं, लेकिन सरकार इन्हें जड़ से खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध है। “प्रदेश में एक भी भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा,” उन्होंने कहा।
कानपुर विधायक के ‘10% कमीशन’ बयान पर प्रतिक्रिया
कानपुर के एक विधायक द्वारा "10% कमीशन" की बात कहे जाने पर डिप्टी सीएम ने कहा कि वे जल्द ही कानपुर जाकर इस मामले पर बात करेंगे। साथ ही कहा कि, “राजीव गांधी कहते थे कि 100 में से 20 पैसे गरीब तक पहुंचते हैं, लेकिन आज प्रधानमंत्री मोदी की योजनाओं का पूरा लाभ सीधे गरीबों के खाते में पहुंच रहा है।”
नवीन पुलिस आवास का उद्घाटन
बस्ती में अपने दौरे के दौरान डिप्टी सीएम ने पुलिस लाइन पहुंचकर नव निर्मित सिपाही आवासों का उद्घाटन भी किया।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!