TRENDING TAGS :
बस्ती में कुत्ते के काटने पर पुलिसकर्मी को मिली 1 महीने की छुट्टी, एसपी की हो रही सराहना
बस्ती के एसपी ने दिखाया इंसानियत का चेहरा, ड्यूटी पर रहते हुए दर्द झेल रहे हेड कांस्टेबल को दी 1 महीने की छुट्टी
Basti News: पुलिस विभाग की खबरें अक्सर अपराध, गिरफ़्तारी व अन्य माजरों को लेकर पब्लिक के सामने आती रहती हैं। उनकी लगातार चलने वाली ड्यूटी और उसके दौरान होने वाली समस्याओं के बारे में न हम जान पाते है और न ही ऐसी रिपोर्ट हमारे सामने आती है। सोसाइटी, पब्लिक और प्रशासन हर तरीके के दबाव में उन्हें कम ही पर्सनल टाइम मिल पाता है। लेकिन बस्ती जिले के SP के एक कारनामे से प्रदेश प्रदेश भर में उनकी तारीफ हों रही है और पूरा पुलिस डिपार्टमेंट उन पर गर्व महसूस कर रहा है। बस्ती पुलिस अधीक्षक ने अपने डिपार्टमेंट के हेड कांस्टेबल सूर्यभान सिंह को बिना किसी प्रक्रिया के ही 1 महीने की छुट्टी दे दी है।
कुत्ते के काटने की वजह से दी छुट्टी
बस्ती जिले के सोनहा थाना क्षेत्र में कार्यरत हेड कॉन्स्टेबल सूर्यभान सिंह को 35 दिन पहले एक आवारा कुत्ते ने काट लिया था। तकलीफ के बावजूद सूर्यभान सामान्य इलाज कराकर अपनी ड्यूटी निभा रहे थे। भयानक पीड़ा होने पर वे पेनकिलर्स का इस्तेमाल करके अपनी रिकवरी कर लिया करते थे। लेकिन डॉक्टर्स उनको लगातार यह सुझाव दे रहे थे कि अगर वे पूरी तरह से रिलीफ़ चाहते हैं तो उन्हें कुछ दिनों के लिए आराम की आवश्यकता है। छुट्टी न मिलने की स्थिति में सूर्यभान सीधा बस्ती जिले के SP सत्येंद्र भूषण तिवारी के पास अपनी समस्या लेकर पहुँच गए। वहाँ पुलिस अधीक्षक ने उनकी समस्या को सुना उसे समझा और इकट्ठे एक महीने की छुट्टी खारिज कर दी। सूर्यभान शर्मा कहते हैं कि मैं ड्यूटी करता रहा, इलाज भी कराता रहा लेकिन ठीक नहीं हुआ। डॉक्टर ने कहा कि आराम जरूरी है, वरना मेरी हालत बिगड़ सकती है। इसलिए मैं सीधा साहब के पास पहुंचा और उन्होनें समझदारी दिखाते हुए मेरी छुट्टी पारित कर दी।
पीजीआई लखनऊ में चल रहा है इलाज
छुट्टी मिलने के तुरंत बाद से ही सूर्यभान पूरी तरीके से अपना इलाज कराने में जुट गए। अभी मौके पर उनका इलाज पीजीआई लखनऊ में चल रहा है। परिवार और सूर्यभान के विभाग सहकर्मियों में काफ़ी राहत का माहौल है कि उन्हें समय से छुट्टी मिल गई नहीं तो समस्या और भी बढ़ सकती थी। यह मामला अब पुलिस विभाग में भी चर्चा और सराहना का विषय बन चुका है, क्योंकि एक तरफ जहां विभागकर्मियों को छुट्टी पाने के लिए इतने चक्कर लगाने पड़ते है वहीं सूर्यभान सिंह को आसानी से छुट्टी मिल गई। और ये अच्छा भी हुआ क्योंकि बीमारी कोई मजाक का विषय नहीं होती।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!