TRENDING TAGS :
Moradabad News: नगर निगम पर लगा गंभीर आरोप, घनी आबादी में छोड़े आवारा कुत्ते, सीसीटीवी में कैद हुई घटना
Moradabad News: सदर कोतवाली क्षेत्र के नीम के प्याऊ मोहल्ले में अचानक आवारा कुत्तों की संख्या में भारी बढ़ोतरी से क्षेत्रवासियों में भय का माहौल है।
Moradabad News: मुरादाबाद के सदर कोतवाली क्षेत्र के नीम के प्याऊ मोहल्ले में अचानक आवारा कुत्तों की संख्या में भारी बढ़ोतरी से क्षेत्रवासियों में भय का माहौल है। लोगों का आरोप है कि नगर निगम की गाड़ी ही इस घनी आबादी वाले इलाके में कुत्ते छोड़कर गई है। इस गंभीर आरोप के बाद नगर निगम की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो गए हैं।
क्षेत्रवासियों का कहना है कि 9 जुलाई की सुबह 5 बजे नगर निगम के कर्मचारी एक छोटे हाथी गाड़ी से आवारा कुत्तों को मोहल्ले में छोड़कर गए हैं। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जो नगर निगम की घोर लापरवाही को उजागर करती है। मोहल्ले के लोगों ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से नीम के प्याऊ इलाके में आवारा कुत्तों की संख्या में अचानक बढ़ोतरी देखी गई थी, जिससे वे पहले से ही चिंतित थे। क्योंकि इन कुत्तों ने कई बार राहगीरों और स्कूली बच्चों पर हमला कर दिया था।
नगर निगम अधिकारियों के डर से बचते हुए एक परिवार ने बताया कि जब वे अपने बच्चे के स्कूल जाने के बाद घर के सीसीटीवी फुटेज चेक कर रहे थे, तब अचानक निगम की गाड़ी से कुत्ते छोड़ने की बात सामने आई। दोबारा देखने पर पुष्टि हुई कि निगम की गाड़ी कुत्तों को क्षेत्र में छोड़ रही थी। यह तो गनीमत रही कि सीसीटीवी फुटेज की जांच के बाद यह चौंकाने वाला खुलासा हुआ, वरना लोग इसकी वजह नहीं जान पाते।
मोहल्ले के लोगों का कहना है कि गर्मी और भूख की वजह से ये कुत्ते अब राहगीरों, खासकर बच्चों और बुजुर्गों पर हमला कर रहे हैं। इससे लोगों का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है और पूरे क्षेत्र में भय का माहौल है। मोहल्ले वासियों में नगर निगम की इस हरकत को लेकर भारी आक्रोश है। उन्होंने मांग की है कि नगर निगम के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए और आवारा कुत्तों को तुरंत हटाया जाए। लोगों का कहना है कि ऐसी लापरवाही से उनकी सुरक्षा खतरे में है और प्रशासन को इस मामले में तत्काल कदम उठाने चाहिए।इस बाबत जब निगम के अधिकारी से बात की गई, तो उन्होंने पहले तो कहा कि संस्था कुत्ते जहाँ से उठाती है, वहीं छोड़ती है। फिर उन्होंने स्वीकार किया कि "अगर ऐसा हुआ है तो यह जांच का विषय है, जांच की जाएगी।"
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!