TRENDING TAGS :
Hapur News: आवारा कुत्तों पर कार्रवाई ठप, नसबंदी अभियान व शेल्टर हाउस की योजना अधर में
Hapur News: विशेषज्ञों का कहना है कि यह गंभीर जनस्वास्थ्य का मुद्दा है|
Hapur News
Hapur News: शहर में आवारा कुत्तों की बढ़ती संख्या लोगों के लिए बड़ी समस्या बन गई है। गलियों से लेकर मुख्य बाजारों तक कुत्तों के झुंड खुलेआम घूमते हैं और आए दिन इनके हमलों की घटनाएं सामने आती हैं। बावजूद इसके नगर पालिका प्रशासन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठा पाया है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश को चार दिन हो चुके हैं, जिसमें आवारा कुत्तों की नसबंदी और बीमार एवं खूंखार कुत्तों को शेल्टर हाउस में रखने के निर्देश दिए गए थे। इसके बाद भी न तो नसबंदी अभियान की योजना बनी और न ही शेल्टर हाउस के लिए जमीन तलाशने का काम शुरू हुआ। अधिकारी शासनादेश का इंतजार करने का हवाला देकर कार्रवाई से बच रहे हैं।
कुत्तों के आतंक से परेशान लोग
विशेषज्ञों का कहना है कि यह गंभीर जनस्वास्थ्य का मुद्दा है, और नगर पालिका को शासनादेश की प्रतीक्षा किए बिना वैकल्पिक व्यवस्था करनी चाहिए। शहर में लगभग हर क्षेत्र आवारा कुत्तों के आतंक से प्रभावित है। सुबह और शाम के समय इनका आतंक इतना बढ़ जाता है कि लोग बाइक या साइकिल से निकलने से भी कतराते हैं। अभिभावकों का कहना है कि बच्चों को अकेले स्कूल भेजने में डर लगता है।
हर दिन 500 लोग लगवा रहे रेबीज इंजेक्शन
जिले में कुत्तों के काटने की घटनाओं का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि सरकारी अस्पतालों में प्रतिदिन औसतन 500 लोग रेबीज का इंजेक्शन लगवा रहे हैं। इनमें सबसे अधिक मरीज हापुड़ सीएचसी में पहुंचते हैं, जबकि दूसरे नंबर पर जिला अस्पताल में मरीज आते हैं।
पुराने टेंडर पर चल रहा अभियान
हापुड़ नगर पालिका के ईओ संजय कुमार मिश्रा के अनुसार, फिलहाल पुराने टेंडर के आधार पर जिन मोहल्लों से अधिक शिकायतें मिल रही हैं, वहां टीम भेजी जा रही है। पकड़े गए कुत्तों की नसबंदी प्राइवेट बस अड्डे में कराई जा रही है। आगे की कार्ययोजना शासनादेश मिलने के बाद ही तय की जाएगी।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!