TRENDING TAGS :
योगी सरकार का बड़ा फैसला, अब एक नहीं तीन किमी के अंदर के स्कूलों का होगा मर्जर
UP School Merger: यूपी में स्कूल मर्जर की प्रक्रिया में किया गया बदलाव।
UP School Merger
UP School Merger: उत्तर प्रदेश में उच्च प्राथमिक विद्यालयों को लेकर बड़ी खबर आयी है। यहां स्कूलों के मर्जर की प्रक्रिया कुछ बदलाव के साथ फिर से शुरू की जा रही है। यूपी में अभी तक एक किमी के अंदर के स्कूलों का विलय किया जा रहा था लेकिन अब इस नियम में कुछ बदलाव किये गये हैं, जिसके तहत उच्च प्राथमिक विद्यालयों का विलय अब तीन किमी के अंदर होगा इसके साथ ही बात करें छात्र संख्या की तो उन्हीं स्कूलों की पेयरिंग की जायेगी जिनमें छात्र नामांकन 50 से कम है। इसके लिए शासन ने शिक्षा मंत्रालय के आदेश का अनुपालन करने के लिए संबंधित को निर्देश जारी कर दिए हैं।
निर्देश को लेकर अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार ने जारी किया पत्र
स्कूल मर्जर से सम्बंधित इस निर्देश के लिए अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार ने पत्र जारी कर लिखा कि, "16 जून, 2025 को जारी निर्देश के क्रम में अपर्याप्त छात्र नामांकन वाले विद्यालयों को नजदीक के विद्यालयों के साथ पेयर किया जाए। इस दौरान स्थानीय परिस्थितियों एवं आवश्यकताओं को ध्यान में रखें।"
पत्र में उन्होंने कहा कि, "नई शिक्षा नीति 2020 के तहत छोटे और कम संसाधनों वाले स्कूलों को बड़े और बेहतर सुविधाओं वाले स्कूलों के साथ जोड़ा जाना है। इससे संसाधनों का बेहतर उपयोग होगा और छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिल सकेगी।"
उन्होंने आगे कहा कि, "छोटे एवं कम संसाधनों वाले विद्यालयों को बड़े विद्यालयों के साथ जोड़ा जाए। जिन विद्यालयों में छात्र नामांकन 50 से कम है। उनकी पेयरिंग की जाए। इसके साथ ही प्राथमिक विद्यालयों की पेयरिंग एक किमी के अंदर तथा परिषदीय उच्च प्राथमिक विद्यालयों की पेयरिंग तीन किमी के अंदर की जाए।"
मर्जर की प्रक्रिया पारदर्शी हो
इसके अलावा जारी निर्देश को लेकर महानिदेशक, स्कूल शिक्षा कंचन वर्मा ने सभी जिलों के बेसिक शिक्षा अधिकारियों को पत्र जारी किया है। इसमें उन्होंने निर्देशित किया कि शासन के निर्देशों का पालन किया जाए। उन्होंने अधिकारियों से यह सुनिश्चित करने को कहा है कि मर्जर की प्रक्रिया पारदर्शी हो और स्थानीय जरूरतों को ध्यान में रखकर लागू की जाए।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!