TRENDING TAGS :
Hardoi News: स्कूलों के विलय पर भाजपा विधायक का पोस्ट वायरल, लिखा- 'सीएम योगी आदित्यनाथ कृपया संज्ञान लें'
Hardoi News: विधायक श्याम प्रकाश लगातार अपनी पोस्ट के जरिए प्रशासनिक अधिकारी और सरकार को घेरते आ रहे हैं। श्याम प्रकाश लगातार अपनी सरकार में अधिकारी और सरकार की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर चुके हैं।
स्कूलों के विलय पर भाजपा विधायक का पोस्ट वायरल, लिखा- 'सीएम योगी आदित्यनाथ कृपया संज्ञान लें' (Photo- Newstrack)
Hardoi News: उत्तर प्रदेश सरकार के कम विद्यार्थियों वाले स्कूल को आपस में विलय करने के जारी आदेश के बाद प्रदेश में सरकार के इस आदेश का विरोध शुरू हो गया है। प्रदेश में लगभग 5000 विद्यालयों का विलय किया जाना था। कम विद्यार्थियों वाले प्राथमिक विद्यालयों के बच्चों की संख्या के आधार पर उच्च प्राथमिक या कंपोजिट विद्यालय में यह विलय करने का प्रावधान था। विलय के आदेश जारी होने के बाद एक ओर जहां ग्रामीणों ने इसका विरोध किया वहीं प्राथमिक विद्यालय में कार्यरत शिक्षामित्रों अध्यापकों ने भी इसको लेकर विरोध जताना शुरू कर दिया है।
सरकार अभी ग्रामीण और शिक्षकों का विरोध झेल ही रही थी कि इसी बीच हरदोई की गोपामऊ विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक श्याम प्रकाश ने भी पोस्ट कर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संज्ञान लेने को कहा है। विधायक श्याम प्रकाश लगातार अपनी पोस्ट के जरिए प्रशासनिक अधिकारी और सरकार को घेरते आ रहे हैं। श्याम प्रकाश लगातार अपनी सरकार में अधिकारी और सरकार की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर चुके हैं। एक बार फिर विधायक श्याम प्रकाश का पोस्टर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।
जितने स्कूल बंद होंगे बीजेपी को इतने बूथ पर भारी नुकसान होगा
गोपामऊ विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक श्याम प्रकाश ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए कहा कि अधिकारियों द्वारा स्कूल बंद करने की सलाह और निर्णय अनुचित है जितने स्कूल बंद होंगे बीजेपी को इतने बूथ पर भारी नुकसान होगा और शिक्षामित्र की तरह अध्यापक भी सरकार के विरोध में हो सकते है।
मुख्यमंत्री योगी जी कृपया संज्ञान ले।श्याम प्रकाश का पोस्टर सोशल मीडिया पर अब जमकर वायरल भी हो रहा है। वायरल हो रहे पोस्ट पर लोग अपनी प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं। विधायक श्याम प्रकाश अपनी इस पोस्ट से पहले एक बार फिर एक पोस्ट कर चुके थे जिसमें उन्होंने एक राष्ट्र एक मतदाता सूची को लेकर सवाल किया था। लगातार विधायक श्याम प्रकाश अपने बेबाक बयानों और अपनी प्रतिक्रियाओं को लेकर सोशल मीडिया से लेकर सरकार में चर्चा का विषय बने रहते हैं।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!