Sonbhadra News: स्कूल मर्जर के विरोध में कांग्रेसियों का प्रदर्शन, कहाः जन विरोधी है सरकार का यह निर्णय

Sonbhadra News: जिलाध्यक्ष रामराज सिंह गोंड़ ने कहा की भाजपा सरकार युवाओं, छात्रों और बेरोजगारों के प्रति लगातार सौतेला रवैया अपनाए हुए है। उन्हें तरह-तरह के तरीकों से प्रताड़ित करने का कार्य किया जा रहा है।

Kaushlendra Pandey
Published on: 3 July 2025 6:08 PM IST
Sonbhadra News
X

Sonbhadra News

Sonbhadra News: स्कूलों को मर्जर यानी एक दूसरे में विलय की शुरू हुई प्रक्रिया के प्रथम चरण में 25 बच्चों से कम संख्या वाले विद्यालयों को दूसरे नजदीकी विद्यालय में मर्ज का निर्णय लिया गया है। पूरे यूपी में ऐसे पांच हजार प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालय चिन्हित किए जाने के विरोध में कांग्रेसियों ने बृहस्पतिवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर प्रदर्शन किया। मांग की कि कम छा़त्र संख्या की आड़ में कई स्कूलों को बंद करने के निर्णय को तत्काल वापस लिया जाए। मांगों को लेकर राज्यपाल को संबोधित एक ज्ञापन भी जिला प्रशासन को सौंपा गया।

जिलाध्यक्ष रामराज सिंह गोंड़ ने कहा की भाजपा सरकार युवाओं, छात्रों और बेरोजगारों के प्रति लगातार सौतेला रवैया अपनाए हुए है। उन्हें तरह-तरह के तरीकों से प्रताड़ित करने का कार्य किया जा रहा है। जिस तरह से प्रदेश के 5 हजार प्राइमरी और उच्च प्राथमिक विद्यालयों को मर्ज करने का निर्णय लिया गया है वह जो युवा, छात्र और बेरोजगार विरोधी निर्णय है। कहा कि सोनभद्र में विद्यालयों को मर्ज करने की प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है। इसका सीधा असर दूर-दराज वाले गांवों के बच्चों पर पड़ेगा, क्योंकि उन्हें दूसरे गाँव में शिक्षा ग्रहण करने के लिए जाना पड़ेगा। इससे कई तरह की दिक्कतें आएंगी।

शहर कांग्रेस अध्यक्ष हाजी फरीद अहमद कहा कि सरकार की इस कदम से रसोइयों का रोजगार तो छिनगा ही, बीएड, बीटीसी. डिग्री हासिल रकने वाले युवाओं के लिए बेरोजगारी का बड़ा संकट खड़ा हो जाएगा। महिला जिलाध्यक्ष ऊषा चौबे ने कहा की प्रदेश सरकार का यह कदम पूरी तरहयुवाओं, छात्रों और बेरोजगार विरोधी है। कांग्रेस इस निर्णय की कउ़ी भर्त्सना करती है। वरिष्ठ कांग्रेसी राजेश द्विवेदी ने कहा की कॉंग्रेस ने युवाओं, छात्रों और बेरोजगारों के हित के लिए संघर्ष करने का निर्णय लिया है। कॉंग्रेस प्रवक्ता शत्रुंजय मिश्रा ने कहा की भाजपा सरकार बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ कर रही है। सरकार के ताजा फरमान से गरीब, मजदूर, आदिवासियों के बच्चे शिक्षा से वंचित हो सकते हैं। पूर्व प्रदेश सचिव ज्ञानेंद्र त्रिपाठी और जिला उपाध्यक्ष बृजेश तिवारी ने सरकार के इस निर्णय का विरोध जताया और सरकार की नीतियों पर सवाल उठाए।

प्रदर्शन में इनकी-इनकी बनी रही मौजूदगी

युवा कॉंग्रेस जिलाध्यक्ष शशांक मिश्रा, शारद पनिका, राजबली पांडेय, दयाशंकर देव पांडेय, मोहन बियार, ऋषिराज पासवान, रोशन खान, मदन गुप्ता, शीतला पटेल, सुनीता तिवारी, बाबूलाल पनिका, लल्लू राम पांडेय, अमरेश देव पांडेय, आशुतोष दुबे, अंशु गुप्ता, सूरज वर्मा, अनिल सिंह, शांति विश्वकर्मा, शशिबाला, पंकज मिश्रा, आशीष शुक्ला, प्रदीप सिंह, शंकर लाल भारती, दिनेश मिश्रा, ददन, श्रीनिवास कुशवाहा, विमल चौबे, माला श्रीवास्तव, राधेश्याम पटेल, लालबहादुर सहित अन्य की मौजूदगी बनी रही।

1 / 8
Your Score0/ 8
Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

Mail ID [email protected]

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!