×

UP School Merger: स्कूल मर्जर के चलते विद्यालय हुए दूर, ताला देख घर वापस लौटने पर बच्चे हुए मजबूर

UP School Merger: यूपी में स्कूल मर्जर होने के कारण कई सरकारी विद्यालय बंद कर दिए गये हैं जिसे लेकर अभिभावकों में नाराजगी है।

Sonal Verma
Published on: 2 July 2025 6:12 PM IST
UP school merger controversy
X

UP school merger controversy

UP School Merger: उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा छात्रों की कम संख्या वाले स्कूलों को बंद कर अधिक संख्या वाले स्कूलों में मर्ज कर दिया गया है। जिस वजह से कई सरकारी स्कूलों में ताला लटक रहा है। गर्मियों की छुट्टियों के बाद जब स्कूल खुले तो बच्चे स्कूलों में लटका ताला देखकर मायूस हो गये और घर वापस चले गये। गर्मियों की छुट्टियों के कारण बच्चों और अभिभावकों को स्कूल मर्जर के विषय में कोई जानकारी नहीं थी, जिससे बच्चों को परेशानी का सामना करना पड़ा और गिने-चुने बच्चे ही नए स्कूल तक पहुंच पाए। स्कूल पेयरिंग होने से हजारों बच्चों के लिए स्कूलों की दूरी बढ़ गई है जिसे लेकर अभिभावकों ने भी विरोध जताया है। स्कूल दूर होने के कारण बच्चे पढ़ने नहीं जा पा रहे हैं जिससे उनके आने वाले भविष्य पर गहरा असर पड़ सकता है।

इन सकारी स्कूलों में लगा ताला

- मोहनलालगंज में महेश खेड़ा प्राथमिक विद्यालय को करीब दो किमी दूर भौंदरी प्राथमिक विद्यालय से पेयर किया गया है। महेश खेड़ा और भौंदरी के बीच में सिसेंडी-भागू खेड़ा व्यस्त मार्ग है। स्कूल की सहायक अध्यापिका पूर्णिमा पांडेय ने बताया कि महेशखेड़ा में कुल 15 बच्चे थे। इनमें से आठ बच्चे ही पहले दिन भौदरी स्कूल आए।

- मोहनलालगंज के ही मदारीखेड़ा प्राइमरी स्कूल में 36 और जूनियर स्कूल में 16 बच्चे हैं। बच्चे कम होने के कारण ये दोनों स्कूल करीब डेढ़ किमी दूर भावाखेड़ा जूनियर स्कूल में पेयर कर दिए गए हैं। भावाखेड़ा में मंगलवार को मदारीखेड़ा के दोनों स्कूलों के शिक्षक तो पहुंच गए, लेकिन पुराने स्कूल का एक भी बच्चा यहां नहीं पहुंचा।

अभिभावकों ने किया विरोध

मदारीखेड़ा प्राथमिक विद्यालय के बाहर कई अभिभावकों ने स्कूलों के मर्जर पर विरोध भी जताया है। ग्रामीणों ने कहा कि छोटे-छोटे बच्चों को इतनी दूर पढ़ने कैसे भेज दें। रास्ते में डंपर और चार पहिया वाहन भी चलते हैं, जिससे दुर्घटना की भी आशंका है। यही नहीं, मदारीखेड़ा के दोनों स्कूलों में तैनात चारों रसाइयों ने भी भावाखेड़ा जाने से इनकार कर दिया।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Sonal Verma

Sonal Verma

Content Writer

Next Story