बिजनौर की उत्तम शुगर मिल में बड़ा हादसा! सुपरवाइजर समेत 3 की दर्दनाक मौत, एक की हालत नाजुक

Bijnor News: नांगल सोती थाना क्षेत्र में स्थित उत्तम शुगर मिल बरकातपुर में पानी के टैंक की सफाई करते हुए सुपरवाइजर और दो मजदूरों की जान चली गई। एक मजदूर बुरी तरह से घायल हो गया।

Priya Singh Bisen
Published on: 18 July 2025 1:32 PM IST
Bijnor News
X

Bijnor News (PHOTO: SOCIAL MEDIA)

Bijnor News: नांगल सोती थाना क्षेत्र में स्थित उत्तम शुगर मिल बरकातपुर में पानी के टैंक की सफाई करते हुए सुपरवाइजर और दो मजदूरों की जान चली गई। एक मजदूर बुरी तरह से घायल हो गया।

आशंका ये जताई जा रही है कि टैंक में ज़हरीली गैस बनी हुई थी। जिस कारण सफाईकर्मी चार फिट गहरे गड्ढे में जा गिरे। वर्षा का पानी होने के कारण तीनों उसमें से निकल नहीं पाए। तीनों की मौके पर ही डूबने से मौत हो गई। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस अधिकारी मौके पर पहुँच कर घटना की पूरी जानकारी ली।

सफाई के दौरान टैंक में गिरने से हुई मौत

बरकातपुर स्थित उत्तर शुगर मिल में इन दिनों मशीनों की साफ-सफाई का काम चल रहा है। आज शुक्रवार की सुबह 10:30 बजे भी काम करने के लिए मजदूर मिल में पहुंचे थे। यहां प्लांट के ATP टैंक की सफाई के दौरान तीन लोग टैंक में जा गिरे। किसी तरह से तीनों को बाहर निकाला गया और मेडिकल अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टर ने तीनों को मृत घोषित कर दिया।

परिजनों में मचा कोहराम

उन्हें बचाने के लिए एक और मजदूर बुरी तरह से घायल हो गया। मरने वालों में 40 साल का कपिल देव जो तिसोतरा गांव का निवासी था, 45 साल के मुनेश्वर निवासी गांव कबूलपुर, 49 साल सोपाल निवासी लालपुर थाना मंडावर शामिल है। उस वक़्त मुनेश्वर सुपरवाइजर के पद पर तैनात था। फिलहाल मेडिकल कालेज अस्पताल में परिवार वाले पहुंच गए हैं। एएसपी सिटी संजीव बाजपेई पोस्टमार्टम अस्पताल परिजनों से जानकारी ली। स्वजन में कोहराम मच गया हैं।

बता दे, ASP सिटी ने बताया कि वाटर ट्रीटमेंट का टैंक था। टैंक का ढक्कन हटाने के बाद जैसे ही मजदूर उसमें गए तो वह तुरंत बेहोश होकर गिर पड़े। टैंक में तकरीबन दो फिट के पानी था। अनुमान है कि टैंक में ज़हरीली गैस थी।

1 / 8
Your Score0/ 8
Priya Singh Bisen

Priya Singh Bisen

Content Writer

Content Writer

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!