TRENDING TAGS :
Bulandahahr News : बुलंदशहर में भाकियू टिकैत का ट्रैक्टर मार्च, MSP समेत 17 मांगों को लेकर प्रदर्शन
Bulandahahr News : कलेक्ट्रेट गेट पर भाकियू टिकैत का धरना, सीएम को सौंपा 17 सूत्रीय ज्ञापन
Bulandshahr farmers protest ( Image From Social Media )
Bulandahahr News: यूपी के बुलंदशहर में भारतीय किसान यूनियन टिकैत के जिला अध्यक्ष चौधरी अरब सिंह के नेतृत्व में हजारों कार्यकर्ता से सैकड़ों ट्रैक्टरों में सवार होकर कलेक्ट्रेट पहुंचे, तो पुलिस ने गेट बंद कर दिया, जिससे किसान अपनी मांगो को लेकर कलेक्ट्रेट गेट पर ही धरने पर बैठ गए। जहां किसानों ने समस्याओं के समाधान की मांग की। जिला अध्यक्ष चौधरी अरब सिंह ने कहा कि किसान देश का अन्नदाता है और किसान ही परेशान है। किसानों को उनकी उपज का उचित मूल्य तक नहीं मिल पा रहा है। उन्होंने सरकार से MSP गारंटी कानून लागू करने की मांग की।
CM योगी के नाम ADM - SP देहात को दिया ज्ञापन
किसानों के धरने प्रदर्शन की जनाकारी पाकर एडीएम प्रशासन प्रमोद पाण्डे, एसपी देहात डॉ.तेजवीर सिंह आदि अधिकारी कलेक्ट्रेट गेट पर पहुंचे, जहां जिला अध्यक्ष चौधरी अरब सिंह ने कार्यकर्ताओं के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम संबोधित 17 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा और किसान हित में मांगो को पूरा करने की अपील की।
CM योगी से भाकियू टिकैत ने की ये मांगे
भाकियू टिकैत के जिला अध्यक्ष चौधरी अब सिंह ने मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी के नाम संबोधित 17 सूत्रीय ज्ञापन में गन्ने का MSP 450 रुपए प्रति कुंतल कराने, गन्ने का बकाया भुगतान ब्याज सहित कराने, छोटे सीमांत किसानों के कृषि ऋण माफ कराने, स्मार्ट मीटर प्रणाली खत्म कर किसानों को मुक्त बिजली उपलब्ध कराने, आवारा पशुओं को पकड़वाने, फसल बीमा योजना में सुधार कर पीड़ितों को तत्काल मुआवजा दिलाने, किसानों को बीज ,खाद, डीजल, कीटनाशक दवाओं पर टैक्स में छूट दिलाने,एमएसपी कानून लागू कराने, आपदा पीड़ित किसानों को त्वरित फसल
क्षतिपूर्ति राशि सुलभ कराने, किसान पेंशन योजना और वृद्ध किसानों को सामाजिक सुरक्षा सुलभ कराने, जिला मंडी समितियां में भंडारण केंद्र स्थापित कराने, कृषि उपयोग हेतु टैक्स फ्री डीजल पेट्रोल सुलभ कराने, पीएम सम्मन निधि की राशि 6000 से बढ़कर ₹12000 प्रतिवर्ष कराने, भूमिहीन किसानों को सरकारी भूमि दीर्घकालीन लीज पर दिलाने सहित 17 सूत्रीय मांग पत्र मुख्यमंत्री को भेजा है। जिसे एसपी देहात और एडीएम को सौंपा है। इस अवसर पर चौधरी अरब सिंह, गजेंद्र सिंह, वीरेंद्र यादव, रोहताश सिंह तेवतिया, सुरेंद्र मलिक, इरफान खान, मुकेश सिंह,कृष्ण त्यागी, लीलू प्रधान, विक्रांत चौधरी ,मंटू चौधरी, सुमित तेवतिया आदि किसान मौजूद रहे।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!