TRENDING TAGS :
Bulandshahr News: बुलंदशहर में ₹3200 के विवाद में दोस्त ने दोस्त की हत्या, आरोपी गिरफ्तार
Bulandshahr News: बुलंदशहर में शराब पार्टी के दौरान ₹3200 के विवाद में दोस्त ने दोस्त की हत्या की, आरोपी गिरफ्तार।
Bulandshahr News
Bulandshahr News: यूपी के बुलंदशहर जनपद की खुर्जा पुलिस ने 4 दिन पूर्व हुए नेत्रपाल ब्लाइंड मर्डर केस का खुलासा किया है। एसपी ग्रामीण डॉ.तेजवीर सिंह ने बताया कि शराब पार्टी के दौरान उधार लिए ₹ 3200 न देने पर जेवर के नेत्रपाल की ईंट से प्रहार कर उसके ही दोस्त ने हत्या कर दी थी, शव को श्मशानघाट में छोड़ हत्यारा फरार हो गया था, खुर्जा पुलिस ने हत्यारोपी दोस्त को गिरफ्तार कर आला कत्ल ईंट को बरामद कर लिया है।
शराब पार्टी के दौरान तगादा करने पर हुआ विवाद और हत्या
नेत्रपाल पुत्र हुकुम सिंह निवासी ग्राम दयौरार थाना जेवर गौतमबुद्धनगर और रविन्द्र पुत्र नानकचन्द निवासी ग्राम अमरगढ थाना जहांगीराबाद(हाल निवासी ग्राम टैना गौसपुर थाना खुर्जा नगर) बुलन्दशहर आपस में दोस्त थे, 20.10.2025 को नेत्रपाल का एक गांव के शमशान घाट में लहूलुहान शव बरामद हुआ था। एसपी ग्रामीण डॉ तेजवीर सिंह ने बताया कि मृतक के पिता हुकुम सिंह पुत्र नेम सिंह ने अज्ञात हत्यारे के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
पुलिस हत्यारे और हत्या के कारणों का पता लगाने में जुटी थी, वैज्ञानिक संसाधनों का प्रयोग कर संदेह के आधार पर।मृतक के दोस्त रविन्द्र पुत्र नानकचन्द निवासी ग्राम अमरगढ थाना जहांगीराबाद को हिरासत में ले पूछताछ की तो हत्याकांड का खुलासा हो गया। एसपी ग्रामीण ने हत्यारोपी रविन्द्र से पूछताछ के बाद बताया कि नेत्रपाल उर्फ पाली के साथ अक्सर शराब पीता था, नेत्रपाल ने 3200 रुपये उधार लिए थे। रुपए वापस मांगने पर नेत्रपाल रुपए देने से मना करता था तथा उसे गंदी गंदी गालिया देता था। 18.10.25 को शराब पीने के दौरान तगादा करने पर दोनों के बीच झगडा हुआ, गुस्से में पास में पड़ी ईंट से सिर ओर प्रहार कर दिया, जिससे नेत्रपाल की मौत हो गई। पीस ने हत्यारोपी को जेल भेज दिया है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!



