TRENDING TAGS :
Bulandshahr News: 24 घंटे के अंदर हत्यारोपी दोस्त का हॉफ एनकाउंटर, किया लंगड़ा
Bulandshahr News: बुलंदशहर में संजय शर्मा हत्याकांड के 24 घंटे के भीतर पुलिस ने बड़ा एक्शन लिया। ककोड़ थाना क्षेत्र में हत्यारोपी दोस्त कृष्ण को मुठभेड़ के दौरान पैर में गोली लगी, जबकि दूसरा आरोपी सागर पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।
Bulandshahr News
Bulandshahr News: यूपी के बुलंदशहर में योगी की पुलिस ने संजय शर्मा के हत्यारोपी का 24 घंटे के अंदर हॉफ एनकाउंटर कर डाला। सिकंद्राबाद के सीओ भास्कर मिश्रा ने बताया कि सोमवार को ककोड़ थाना क्षेत्र में शराब पार्टी के दौरान संजय शर्मा की पेचकस से गोदकर हत्या की गई थी, 24 घंटे के भीतर ककोड़ पुलिस ने जहां एक हत्यारोपी सागर को दिन के ही गिरफ्तार कर लिया था, वहीं देर रात को मुठभेड़ के दौरान पैर में गोली लगने से घायल हुए दूसरे हत्यारोपी कृष्ण को भी घायल अवस्था में गिरफ्तार कर आला कत्ल बरामद कर लिया है। पुलिस अग्रिम विधिक कार्रवाई में जुटी है।
संजय का दोस्त सागर गिरफ्तार, कृष्ण का हॉफ एनकाउंटर
बुलंदशहर जनपद के ककोड़ थाना क्षेत्र के गांव अलौदा जागीर निवासी संजय शर्मा की शराब पार्टी के दौरान हुए विवाद के बाद दोस्तो ने ही हत्या कर दी थी, सोमवार को संजय शर्मा का लहूलुहान शव गांव के बाहर एक खेत से बरामद हुआ था। मृतक की पत्नी ने कृष्ण सहित 3 दोस्तो के खिलाफ हत्या का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
ककोड़ थाना पुलिस ने सोमवार को ही आरोपी सागर को गिरफ्तार कर लिया था और फरार हत्यारोपियों।की तलाश में जुटी थी कि बीती रात ककोड़ थाना प्रभारी निरीक्षक कविश कुमार को मुखबिर के जरिए मिली सूचना के आधार पर झाझर दनकौर रोड पर स्थित एक खंडहर में जाकर देखा तो वहां छुपे बदमाश में पुलिस।को देख फायरिंग शुरू कर दी, आत्मरक्षार्थ की गई जवाबी फायरिंग में पीस की गोली पैर में लगने से बदमाश लंगड़ा हो गया, घायल बदमाश की पहचान कृष्ण पुत्र ज्ञानचन्द्र उर्फ ज्ञानी निवासी ग्राम अलौदा जागीर थाना ककोड़ के रूप में हुई। पुलिस ने घायल बदमाश को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। कृष्ण मृतक संजय शर्मा का दोस्त है। इसके कब्जे से रक्त रंजीत कपड़े, आला क़त्ल पेचकस, तमंचा कारतूस आदि बरामद किया गया है। पीस।मामले में अग्रिम विधिक कार्रवाई करने में जुटी है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!