TRENDING TAGS :
Bulandshahr: गुलावठी पुलिस ने गैंगस्टर बदमाश साजिद को किया गिरफ्तार, चोरी की दो वारदातों का खुलासा
Bulandshahr News: बुलंदशहर की गुलावठी पुलिस ने कुख्यात गैंगस्टर साजिद उर्फ चमूडा को गिरफ्तार कर लिया है, जिसके कब्जे से 3.88 लाख रुपये, आभूषण और चोरी के बकरे बरामद हुए।
Bulandshahr News
Bulandshahr News: यूपी के बुलंदशहर जनपद की गुलावठी पुलिस ने गैंगस्टर बदमाश साजिद उर्फ चमूडा को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। सिकंदराबाद के सीओ भास्कर मिश्रा ने बताया कि साजिद निवासी भमरा के कब्जे से 3.88 लाख रुपए, आभूषण और चोरी के 5 बकरे बरामद हुए है। साजिद पिछले 9 साल से लगातार क्राइम कर रहा है और इसके खिलाफ पश्चिमी यूपी के थानों में लगभग 50 मामले दर्ज है।
सिकंद्राबाद के सीओ भास्कर मिश्रा ने बताया कि गुलावठी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक शैलेंद्र प्रताप सिंह की टीम ने मुखबिर की सूचना के आधार पर भमरा मार्केट के सामने सिकन्द्राबाद रोड़ से चोरी की घटना कारित करने वाले एक गैंगस्टर बदमाश साजिद उर्फ चूमडा पुत्र इकरामुद्दीन निवासी ग्राम भमरा थाना गुलावठ को गिरफ्तार किया, जिसके कब्जे से आभूषण 5 बकरे व 3,88,000 रुपये बरामद किए गए।
आरोपी से।पूछताछ के बाद सीओ ने बताया कि 30.04.2025 को थाना गुलावठी क्षेत्रान्तर्गत तेवतिया पुरम में स्थित एक घर में घुसकर आभूषण चोरी करने की घटना कारित की गयी थी, यही नही साथियों संग 06.10.2025 को थाना गुलावठी क्षेत्रान्तर्गत ग्राम कोटा में संचालित एक बकरे के फार्म से 18 बकरे चोरी करने की घटना कारित की गयी थी। पुलिस ने दोनों मामलों में FIR दर्ज की थी। आरोपी के खिलाफ बुलंदशहर, हाउंड, गाजियाबाद, ग्रेटर नोएडा में वर्ष 2016 से 2025 तक लगभग 50 मामले दर्ज है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!