TRENDING TAGS :
Bulandshahr News: स्याना हिंसा काण्ड में आज होगा सजा का ऐलान
Bulandshahr News: बुलंदशहर कोर्ट ने स्याना हिंसा के दौरान इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह की हत्या का प्रशांत नट, डेविड, जोनी, राहुल, लोकेंद्र मामा को दोषी माना है।
Bulandshahr News
Bulandshahr News: बुलंदशहर की एडीजे 12 कोर्ट शुक्रवार को (आज) 3 दिसंबर 2018 को हुई स्याना हिंसा कांड के सभी 38 दोषियों को सजा के प्रशन पर सुनेगी और सजा मुकर्रर करेगी, 30 जुलाई को बुलंदशहर सत्र न्यायालय ने सभी 38 आरोपियों को दोषी करार दे गिल्टी होल्ड कर दिया था और न्यायिक अभिरक्षा में जिला कारागार भेज फैसला सुरक्षित रखा था।
38 दोषियों की सजा के प्रशन पर होगी निर्णायक सुनवाई
सहायक शासकीय अधिवक्ता यशपाल सिंह राघव ने बताया कि चर्चित स्याना हिंसा काण्ड में पुलिस ने 44 आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कोर्ट में चार्ज शीट दाखिल की थी, जिनमें से एक आरोपी नाबालिग था उसका वाद किशोर न्यायालय में विचाराधीन है, 5 आरोपियों की दौरान ए मुकदमा मृत्यु हो गई, जब कि कोर्ट ने शेष सभी 38 दोषियों को न्यायिक अभिरक्षा में जिला कारागार में रखा है।
बुलंदशहर कोर्ट ने स्याना हिंसा के दौरान इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह की हत्या का प्रशांत नट, डेविड, जोनी, राहुल, लोकेंद्र मामा को दोषी माना है। जब कि शेष 33 आरोपियों को हत्या के प्रयास, मारपीट, बलवा, सरकारी और सार्वजनिक संपत्ति को नष्ट करने, 7 क्रीमनल एमेंट लॉ आदि धाराओ के तहत दोषी करार दिया । अब इस मामले में 1 अगस्त को सजा सुनाई जाएगी।
जानिए क्यों भड़की थी स्याना में हिंसा
बता दें कि यूपी के बुलंदशहर में 1, 2 और 3 दिसंबर 2018 को बड़े इस्तमें का आयोजन किया गया था, जनपद के स्याना कोतवाली क्षेत्र के महाव गांव के जंगलों में इस्तमें के अंतिम दिन अर्थात 3 दिसंबर 2018 को भारी मात्रा में गौ वंश अवशेष मिले थे, गौ हत्या के मामले में कार्रवाई की मांग को लेकर हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ताओं ने चिंगरावठी पुलिस चौकी पर जाम लगा प्रदर्शन शुरू कर दिया, इसी दौरान पुलिस पर पथराव कर दिया, पुलिस कर्मियों ने लाठियां फटकारी तो हिंसा भड़क गई, बलवाइयों ने जहां चिंगरावठी पुलिस चौकी को फूंक दिया था, वहीं पुलिस चौकी पर खड़े दर्जनों वाहनों में आग लगा दी गई थी, पुलिस कर्मियों ने भागकर चौकी और कालेज के कमरों में छुपकर जान बचाई थी।
हिंसा के दौरान बलवाइयों ने इंस्पेक्टर सुबोध कुमार की सर्विस रिवॉल्वर छीनकर गोली मार हत्या कर दी थी, हिंसा और हत्या के वीडियो वायरल हुए थे, वारदात के बाद एसएसपी, आईजी, डीआईजी लगातार कैंप किए रहे । पुलिस ने भी 44 बलवाइयों के खिलाफ स्याना कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज की। और सभी के खिलाफ चार्ज शीट कोर्ट में पेश की थी। दूसरी तरफ सजा के दिन कोर्ट परिसर में 38 दोषियों के परिजनों के अलावा काफी भीड़ रहने की संभावना के चलते पुलिस ने कोर्ट परिसर में सुरक्षा के विशेष प्रबंध किए है। कोर्ट परिसर में अतिरिक्त फोर्स की तैनाती की गई है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!