Advertisement
Advertisement
TRENDING TAGS :
Bulandshahr News: गुलावठी गोलीकांड के अमर शहीदों को श्रद्धांजलि, वंशजों को किया गया सम्मानित
Bulandshahr News: 12 सितम्बर 1930 को गुलावठी गोलीकांड में शहीद हुए 9 देशभक्तों को श्रद्धांजलि दी गई। शहीदों के वंशजों को सम्मानित किया गया और शहीद स्मारक को तिरंगा लाइटों से सजाया गया।
Bulandshahr News
Bulandshahr News: 12 सितंबर 1930 का दिन बुलंदशहर जनपद के कस्बा गुलावठी में स्वतंत्र आंदोलन के दौरान ब्रिटिश सरकार से लोहा लेते हुए क्षेत्र के 9 देशभक्त शहीद हो गए थे, भारतीय इतिहास में 12सितम्बर 1930 का दिन गुलावठी गोलीकांड के रूप में अंकित है। देश के आजाद होने के बाद गुलावठी में हर साल शहीदों की स्मृति में शहीद मेले का आयोजन किया जाता है और शहीद दिवस मनाया जाता है।
जानिए क्या हुआ था 12 सितम्बर 1930 को
दरअसल देश में स्वतंत्रता आंदोलन की अलग जल रही थी ब्रिटिश सरकार से भारत को आजाद करने के लिए गुलावठी के प्राचीन बड़ा महादेव मंदिर पर देशभक्ति द्वारा ब्रिटिश सरकार के खिलाफ एक जलसे का आयोजन किया गया था जिसकी भनक ब्रिटिश सरकार को लग गई बस फिर क्या था ब्रिटिश सरकार ने गुलावठी में एक ऐसे थानेदार की तैनाती की जो भारतीय आंदोलनकारी के दमन के लिए प्रख्यात क्या था, 12 सितंबर को गुलावठी में सैकड़ो देश भक्तों की भीड़ जमा थी की बड़े सरकार के दरोगा ने देश भक्तों पर घोड़ा चढ़कर लाठीचार्ज कर दिया।
इसी दौरान भारतीय देशभक्तों के लाठी प्रहर में ब्रिटिश दरोगा मोहम्मद रजा की नाक कट गई, जिससे जलसे में भगदड़ मच गई थी। ब्रिटिश दरोगा ने भारतीय आंदोलनकारियो पर गोली चलवा दी, जिसमें भगवान सिंह, भरत सिंह, मुन्नालाल, छुट्टन लाल, कन्हैयालाल, चंदूलाल, जहारिया, श्रीराम एवं नवल सिंह शहीद हो गए थे। गुलावठी गोलीकांड में शहीद हुए 9 देशभक्ति की शहादत को नमन करने के लिए देश के आजाद होने के बाद हर साल 12 सितंबर को शहीद दिवस मनाया जाता है।
तिरंगी लाइटों से सजा शहीद स्मारक
शहीद दिवस पर एनसीसी कैडेट्स ने शहीदों के परिजनों और न इंटर कॉलेज प्रबंध समिति के साथ मार्च कर शहीद स्मारक पर पहुंचे और देश के अमर शहीदों को पुष्पार्पण के श्रद्धांजलि अर्पित की, शहीद स्मारक पर पालिका अध्यक्ष, अधिशासी अधिकारी निहारिका चौहान, भाजपा मंडल अध्यक्ष राजीव सैनी सहित नगर के राजनीतिक समाजसेवी संगठनों के कार्यकर्ताओं और दर्जनों स्कूलों के बच्चों ने पहुंचकर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। नगर पालिका परिषद द्वारा शहीद स्मारक को तिरंगा लाइटों और पुष्पों से सजाया गया था
डीएन इंटर कालेज प्रबंध समिति ने इन्हें किया सम्मानित
डी एन इंटर कालेज के अध्यक्ष वीरेंद्र लौर, प्रबंधक सुनील गोयल, प्रधानाचार्य नंदकिशोर, दीपक कंसल, राहुल अग्रवाल,सौरभ गर्ग ने शहीद चौ० भगवान सहाय के वंशज राहुल सिंह , भरत सिंह के वंशज सुन्दरपाल सिंह तेवतिया , नवल सिंह के वंशज ब्रजमोहन तेवतिया, जहारिया सिंह के वंशज ओमप्रकाश सिंह, छुट्टन लाल के वंशज राकेश गुप्ता, लालमन सिंह (स्वतन्त्रता सेनानी)के वंशज महक सिंह, जयराम सिंह (स्वतन्त्रता सेनानी) के वंशज कुशलपाल सिंह, आशाराम गुप्ता (स्वतन्त्रता सेनानी) के वंशज बाबूराम गुप्ता, और शौर्य चक्र प्राप्त कैप्टेन स्वरूप सिह, जिला सैनिक परिषद के अध्यक्ष वीर सिंह धनकड़, कन्हैयालाल( स्वतन्त्रता सेनानी) के वंशज राधेश्याम अग्रवाल को अंग वस्त्र और सुभाष चन्द्र बोस की प्रतिमा देकर सम्मानित किया।
1 / 5
प्रश्न: सिद्धार्थनगर जिले का शिया बहुल्य कस्बा हल्लौर में हर वर्ष की तरह इस बार भी कर्बला के 72 शहीदों की याद में किस आयोजन का हुआ? -
See Source Article Next Story
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!