TRENDING TAGS :
Chandauli News: DM की मेहनत रंग लाई, टॉप-10 की सूची में पहुंचा जिला
Chandauli News: चंदौली जनपद के जिला अधिकारी चंद्र मोहन गर्ग ने पिछले महीने जिला की रैंकिंग खराब होने के बाद आईजीआरएस सहित सभी विभागों की एक-एक करके मीटिंग करते हुए, कार्य शैली के सुधार के लिए सख्त निर्देश दिया था।
DM की मेहनत रंग लाई, टॉप-10 की सूची में पहुंचा जिला (PHOTO: SOCIAL MEDIA )
Chandauli News: चंदौली जनपद के जिलाधिकारी चंद्र मोहन गर्ग की मॉनिटरिंग व तत्परता का इस कदर असर हुआ की जिला पिछले महीने जहां 47वें नंबर पर था,वही इस महीने प्रदेश की सूची में टॉप टेन की सूची में शामिल हो गया है। यही नहीं वाराणसी मंडल का गाजीपुर जनपद 17 वे नंबर पर,वाराणसी 58 वा और जौनपुर 68 वे नंबर पर है। चंदौली की रैंकिंग से मंडल की भी रैंकिंग छठवें नंबर पर है।
आपको बता दें कि चंदौली जनपद के जिला अधिकारी चंद्र मोहन गर्ग ने पिछले महीने जिला की रैंकिंग खराब होने के बाद आईजीआरएस सहित सभी विभागों की एक-एक करके मीटिंग करते हुए, कार्य शैली के सुधार के लिए सख्त निर्देश दिया था। जिसका परिणाम रहा कि चंदौली जनपद अगस्त महीने में प्रदेश की सूची के टॉप टेन में शामिल हो गया।
जनपद 140 अंकों में से 127 अंक पाकर 90. 71 प्रतिशत के साथ दसवे नंबर पर है, यह उपलब्धि जिलाधिकारी के कार्य करने की कार्यशैली तथा सभी विभागों की विभाग बार कर्मचारियों के साथ बैठक लेने के बाद आई है। बताया जा रहा है कि पिछले महीने खराब रैंकिंग होने के बाद जिलाधिकारी ने आइजीआरएस के निस्तारण की प्रतिदिन रेंडम चेकिंग करते है, जिसका परिणाम रहा की कमरे में बैठे रिपोर्ट लगाने वालों की क्लास भी लगाई और उस समस्या को निस्तारित भी कराया। यही नहीं जिन-जिन विभागों की रैंकिंग खराब थी उन विभागों के विभागा अध्यक्ष सहित पूरे कर्मचारी की एक-एक करके मीटिंग लिया और उनकी कमियों को दूर करने का निर्देश भी दिया। जिसका परिणाम रहा कि कम समय में ही प्रदेश में जनपद की रैंकिंग को जिलाधिकारी ने सुधार कर अपने कार्य कुशलता का परिचय दिया है।
दूसरे नंबर पर बलरामपुर
प्रदेश में पहली रैंकिंग श्रावस्ती की है और दूसरे पर बलरामपुर तथा तीसरे नंबर पर शाहजहांपुर है। जबकि चंदौली की रैंकिंग सुधारने से वाराणसी मंडल की भी रैंकिंग 6वे नंबर पर है। वाराणसी मंडल के गाजीपुर की रैंकिंग 17 में नंबर पर वाराणसी की 58 नंबर पर तथा जौनपुर की 68 नंबर पर है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!


