TRENDING TAGS :
Chandauli News: चंदौली फोरलेन विवाद: ग्रामीणों ने डीएम से लगाई गुहार, मुआवजे में भेदभाव का आरोप
Chandauli News: ग्रामीणों का कहना है कि दोनों ओर बसे परिवार डीह की जमीन पर वर्षों से रह रहे हैं, फिर भी प्रशासन सिर्फ एक तरफ के लोगों को मुआवजा दे रहा है।
Chandauli News: चंदौली, 1 अगस्त 2025 – चंदौली जनपद में जिला मुख्यालय से सैदपुर के बीच फोरलेन हाईवे निर्माण कार्य को लेकर स्थानीय ग्रामीणों में नाराजगी गहराती जा रही है। खड़ेहरा गांव के दर्जनों प्रभावितों ने सोमवार को जिलाधिकारी से मिलकर मुआवजे में हो रहे भेदभाव के खिलाफ न्याय की गुहार लगाई। ग्रामीणों का आरोप है कि प्रशासन ने मनमाने तरीके से सड़क चौड़ीकरण की प्रक्रिया चलाई है, जिससे एक पक्ष के लोगों को मुआवजा दिया जा रहा है और दूसरे पक्ष को अनदेखा किया जा रहा है।
क्या है ग्रामीणों की शिकायत?
ग्रामीणों का कहना है कि दोनों ओर बसे परिवार डीह की जमीन पर वर्षों से रह रहे हैं, फिर भी प्रशासन सिर्फ एक तरफ के लोगों को मुआवजा दे रहा है। दूसरी ओर के निवासियों को अधिसूचना या मुआवजा सूचना तक नहीं दी गई है।
नक्शे में बदलाव से संकट गहराया
पीड़ितों के अनुसार, पहले जो नक्शा सार्वजनिक किया गया था उसमें सड़क की चौड़ाई सीमित थी, लेकिन नए आदेश में अचानक सड़क को और चौड़ा दिखाया गया है, जिससे दोनों ओर के मकान अतिक्रमण की जद में आ गए हैं। प्रशासन ने बिना किसी पूर्व सूचना के यह बदलाव लागू कर दिया, जो ग्रामीणों के अनुसार असंवैधानिक है।
क्या मांग कर रहे हैं ग्रामीण?
दोनों पक्षों को समान रूप से मुआवजा मिले
भवन क्षति का उचित और पूर्ण मुआवजा दिया जाए
निर्दोषों के घर जबरन न तोड़े जाएं
पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कराई जाए
ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी बात नहीं सुनी गई, तो वे आंदोलन और धरना प्रदर्शन का रास्ता अपनाने को मजबूर होंगे। यह मामला सकलडीहा तहसील के खड़ेहरा गांव से जुड़ा है, जहां सड़क परियोजना के कारण दर्जनों परिवारों के आशियानों पर संकट मंडरा रहा है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!