Chandauli News: चेकिंग अभियान में मिली बड़ी सफलता, हवाला के 29.67 लाख रुपए के साथ युवक गिरफ्तार

Chandauli News: गिरफ्तार किया गया युवक बंगाल का निवासी मकिज्जुम शेख है। वह गुरुमुखी एक्सप्रेस ट्रेन के जरिए मुरादाबाद से पश्चिम बंगाल की ओर जा रहा था।

Ashvini Mishra
Published on: 27 July 2025 5:04 PM IST
Chandauli News: चेकिंग अभियान में मिली बड़ी सफलता, हवाला के 29.67 लाख रुपए के साथ युवक गिरफ्तार
X

चेकिंग अभियान में मिली बड़ी सफलता  (photo: social media )

Chandauli News: चंदौली जिले के पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर (डीडीयू) जंक्शन पर सावन के महीने में चेकिंग के दौरान आरपीएफ और जीआरपी को बड़ी सफलता मिली है। रेलवे स्टेशन पर चेकिंग अभियान के दौरान जीआरपी (Government Railway Police) और आरपीएफ (Railway Protection Force) की संयुक्त टीम ने हवाला के 29 लाख 67 हजार रुपए के साथ एक बंगाल के युवक को गिरफ्तार किया है।

जानकारी के अनुसार, गिरफ्तार किया गया युवक बंगाल का निवासी मकिज्जुम शेख है। वह गुरुमुखी एक्सप्रेस ट्रेन के जरिए मुरादाबाद से पश्चिम बंगाल की ओर जा रहा था। ट्रेन जैसे ही डीडीयू स्टेशन पर पहुंची, वहां पहले से मुस्तैद जीआरपी और आरपीएफ की टीम ने चेकिंग अभियान शुरू किया।पुलिस तुम को देख कर वह घबराया, इसी दौरान एक संदिग्ध युवक की तलाशी ली गई, जिसके अटैची से 29 लाख 67 हजार रुपये नकद बरामद हुए।

युवक से जब पैसे के स्रोत और दस्तावेजों के बारे में पूछा गया, तो वह संतोषजनक उत्तर नहीं दे सका। उसके पास पैसे के संबंध में कोई वैध दस्तावेज भी नहीं मिले। पूछताछ में युवक ने स्वीकार किया कि वह यह रकम हवाला के जरिए ले जा रहा था और मुरादाबाद से यह रकम लेकर पश्चिम बंगाल जा रहा था।

इस कार्रवाई की सूचना तुरंत आयकर विभाग को दी गई है। इनकम टैक्स की टीम अब इस मामले की विस्तृत जांच करेगी और यह पता लगाएगी कि इस रकम का स्रोत क्या है और इसका इस्तेमाल कहां होना था।

सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह सतर्क

डीडीयू जंक्शन पर इस प्रकार की संयुक्त कार्रवाई से यह स्पष्ट है कि सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह सतर्क हैं, विशेषकर सावन जैसे संवेदनशील माह में जब यात्रियों की संख्या में वृद्धि होती है और असामाजिक तत्व भी सक्रिय हो सकते हैं।

जीआरपी और आरपीएफ की इस सफलता ने न केवल एक बड़ी हवाला खेप को पकड़ा, बल्कि एक बड़े आपराधिक नेटवर्क के उजागर होने की भी संभावना जताई है। इस सराहनीय कार्रवाई के लिए सुरक्षा एजेंसियों की चारों ओर प्रशंसा हो रही है।

1 / 8
Your Score0/ 8
Monika

Monika

Mail ID - [email protected]

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!