TRENDING TAGS :
Chandauli News: नौगढ़: ग्राम पंचायत समाधान दिवस में 40 शिकायतें आईं, 12 का मौके पर निपटारा
Chandauli News : चंदौली नौगढ़ ग्राम पंचायत समाधान दिवस में 40 शिकायतें, 12 का मौके पर निपटारा, ग्रामीणों की समस्याओं का त्वरित समाधान
Chandauli Naugadh Gram Panchayat Samadhan Diwas ( Image From Social Media )
Chandauli News: चंदौली जिले के नौगढ़ वनांचल क्षेत्र में आज ग्राम पंचायत समाधान दिवस का आयोजन किया गया। रोस्टर के अनुसार कुल आठ गांवों में यह कार्यक्रम हुआ, जिसका उद्देश्य ग्रामीणों की समस्याओं को उनके घर के पास ही सुनना और हल करना था। इस दौरान कुल 40 शिकायतें दर्ज की गईं, जिनमें से 12 समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। शेष बची शिकायतों को संबंधित विभागों को भेज दिया गया है, जिन्हें एक सप्ताह के अंदर हल करने का निर्देश दिया गया है।
मुख्य अधिकारी रहे मौजूद
इस समाधान दिवस में प्रशासनिक अधिकारियों ने स्वयं उपस्थित होकर लोगों की परेशानियां सुनीं। ग्राम पंचायत बाघी में उप जिलाधिकारी विकास मित्तल ने जन सेवा केंद्र पर शिकायतें सुनीं। वहीं, ग्राम पंचायत मगरही और चिकनी में खण्ड विकास अधिकारी अमित कुमार ने ग्रामीणों से मुलाकात की। अधिकारियों की मौजूदगी से लोगों को अपनी बात सीधे रखने का मौका मिला।
कहां कितनी शिकायतें आईं और निस्तारण हुआ
रोस्टर के मुताबिक विकास खण्ड नौगढ़ की आठ ग्राम पंचायतों - बाघी, मझगावां, जनकपुर, चिकनी, ठठवा, लौवरी कला, चुप्पेपुर और मगरही में समाधान दिवस आयोजित हुआ।
बाघी: यहाँ SDM ने 11 फरियादियों की समस्याएं सुनीं और 8 का मौके पर ही निपटारा किया।
मगरही: BDO ने यहाँ 6 में से 3 शिकायतों का निस्तारण किया।
चिकनी: BDO ने यहाँ 4 में से 1 शिकायत का निस्तारण किया।
इस तरह, आठ ग्राम पंचायतों को मिलाकर कुल 40 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिनमें से 12 का तुरंत निस्तारण किया गया।
विभागों के अनुसार शिकायतें
समाधान दिवस पर आई शिकायतों में राजस्व विभाग से संबंधित 19 मामले थे, जबकि वन विभाग समेत अन्य विभागों से जुड़ी 21 शिकायतें थीं। अधिकारियों ने बताया कि बाकी 28 प्रार्थना पत्रों को एक सप्ताह के अंदर निस्तारित करने के लिए संबंधित विभागों को सौंप दिया गया है, ताकि ग्रामीणों को जल्द से जल्द राहत मिल सके।
समाधान दिवस में उपस्थिति
ग्राम पंचायत बाघी, नौगढ़ में आयोजित कार्यक्रम के दौरान ग्राम प्रधान नीलम ओहरी, प्रधान प्रतिनिधि आशीष कुमार उर्फ दीपक गुप्ता, ग्राम पंचायत अधिकारी, पंचायत सहायक अंजलि केशरी समेत अन्य विभागों के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे। सभी ने मिलकर यह सुनिश्चित किया कि ग्रामीणों की सम
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!