TRENDING TAGS :
Chandauli News: पंचायत सचिवालय पर लगा रहता है ताला, उपेक्षित महिलाओं ने किया प्रदर्शन
Chandauli News: गांव में विकास की अनदेखी और प्रधान-पंचायत सचिव की लापरवाही से हुआ प्रदर्शन।
पंचायत सचिवालय पर लगा रहता है ताला,उपेक्षित महिलाओं ने किया प्रदर्शन (PHOTO: SOCIAL MEDIA )
Chandauli News: चंदौली जनपद के बरहनी विकास खण्ड के देवकली ग्राम पंचायत के अंतर्गत आने वाले मोहन भीट्टी गांव में बुधवार को ग्रामीणों ने पंचायत सचिवालय पर जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शन का मुख्य कारण गांव में विकास कार्यों की घोर उपेक्षा और ग्राम प्रधान एवं पंचायत सचिव की लापरवाही रही।
ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि..
गांव की नालियों की सफाई नहीं होती जिससे गंदगी और मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है।
नालियों पर लगे ढक्कन टूट गए हैं। जिससे आए दिन लोग गिरकर चोटिल हो रहे हैं।
पंचायत सचिवालय का ताला तीन वर्षो से बंद रहता है।पिछले तीन सालों से प्रधान और सचिव गांव में नहीं आए हैं।
गांव की समस्याएं जस की तस बनी हुई हैं,। किसी भी अधिकारी द्वारा कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही है। देवकली गांव के प्रधान है और मोहन भीट्टी मोजे पर नहीं आते।
गांव के निवासी आनंद कुमार, सरिता, लाल मनी, प्रभावती, सुनीता, सहित महिलाओ ने बताया कि गांव के लोग प्रशासन से परेशान हो चुके हैं और अब मजबूरन सड़क पर उतरने को विवश हैं।
ग्रामीण महिलाओं ने भी खुलकर अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि हम लोगों के आने-जाने के लिए कोई सही रास्ता तक नहीं है। न आवास योजना का लाभ मिलता है, न ही अन्य सरकारी सुविधाएं हम तक पहुँचती हैं।
इन सभी समस्याओं को लेकर गांव के लोगों में भारी आक्रोश है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द इन समस्याओं का समाधान किया जाए, नहीं तो वे उग्र आंदोलन करेंगे।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!