TRENDING TAGS :
Bahraich News: बहराइच में नहर विभाग के खिलाफ ग्रामीणों का प्रदर्शन
Bahraich News: तेजवापुर विकास खंड के ग्राम पंचायत कटहा में दर्जनों ग्रामीणों ने नहर विभाग के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की।
Bahraich protest
Bahraich News: बहराइच जिले के तेजवापुर विकास खंड के ग्राम पंचायत कटहा में दर्जनों ग्रामीणों ने नहर विभाग के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की। ग्रामीणों का आरोप है कि वर्षों पूर्व इमामगंज शाखा से जुड़ी इन्दनापुर माइनर पर आवागमन के लिए नहर विभाग द्वारा दो पाइप डाले गए थे, जिन्हें 8 जुलाई को विभागीय अधिकारियों ने जेसीबी मशीन द्वारा निकालकर बाहर रखवा दिया।
ग्रामीणों ने बताया कि पाइप हटाए जाने के कारण उन्हें मुख्य मार्ग तक पहुंचने के लिए लगभग दो किलोमीटर की अतिरिक्त दूरी तय करनी पड़ रही है। ग्रामवासी रमेश कुमार ने बताया कि नहर की खुदाई के दौरान विभाग ने अस्थाई पुलिया के रूप में आवागमन के लिए नहर में पाइप डाले थे, जिनसे ग्रामीणों को काफी सहूलियत थी। लेकिन अब विभाग ने वह सुविधा भी छीन ली है।
उन्होंने बताया कि इस संबंध में जब नहर विभाग को सूचना दी गई, तो अधिकारियों ने उनकी समस्याओं को नजरअंदाज कर दिया। ग्रामवासी पप्पू कुमार ने बताया कि वर्षों से ग्रामीण पाइप के जरिए नहर पार करते थे। अब पाइप हटाए जाने से बच्चों की पढ़ाई और किसानों को खेतों तक पहुंचने में काफी परेशानी हो रही है।प्रदर्शन के दौरान दिनेश कुमार, लक्ष्मी, रामदेवी, गीता, हरिप्रसाद, दीपक, दिव्या, तारा देवी, जिलेदार, पप्पू, सपना, पुष्पा देवी, यश, करनपाल, सुनील कुमार और सुमित सहित दर्जनों ग्रामीण उपस्थित रहे।इस मामले पर अवर अभियंता गायत्री यादव ने बताया कि उच्च अधिकारियों के निर्देश पर माइनर से पाइप हटवाया गया है। यदि उच्चाधिकारियों से पुनः आदेश प्राप्त होता है, तो पाइप को दोबारा स्थापित कर दिया जाएगा।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!