TRENDING TAGS :
Chandauli News: नौ जुलाई की आम हड़ताल को मिलेगा भाकपा माले का समर्थन, सकलडीहा में निकलेगा मार्च
Chandauli News: किसानों और मजदूरों की 23 सूत्री मांगों को लेकर शुरू हुआ यह आंदोलन अब 9 जुलाई की देशव्यापी आम हड़ताल को समर्थन देने के साथ तेज़ होता जा रहा है।
Chandauli News
Chandauli News: चंदौली जिले के सकलडीहा तहसील मुख्यालय पर पिछले 29 दिनों से चल रहा भाकपा माले का अनिश्चितकालीन धरना अब निर्णायक मोड़ पर है। किसानों और मजदूरों की 23 सूत्री मांगों को लेकर शुरू हुआ यह आंदोलन अब 9 जुलाई की देशव्यापी आम हड़ताल को समर्थन देने के साथ तेज़ होता जा रहा है। भाकपा माले धरने से एकजुटता का प्रदर्शन करते हुए सकलडीहा बाज़ार में मार्च निकालने की तैयारी कर रही है।
प्रशासन की चुप्पी पर भड़के आंदोलनकारी
धरने को संबोधित करते हुए भाकपा माले राज्य कमेटी सदस्य शशिकांत सिंह ने कहा कि आंदोलन को 29 दिन बीत चुके हैं, परंतु तहसील प्रशासन पूरी तरह संवेदनहीन बना हुआ है। न तो कोई सुनवाई हो रही है और न ही समस्याओं के निस्तारण की कोशिश। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि प्रशासन जल्द कार्रवाई नहीं करता, तो आंदोलन और उग्र रूप लेगा।
हड़ताल से होगा सरकार को जवाब
किसान महासभा के जिला अध्यक्ष श्रवण कुशवाहा ने ऐलान किया कि 9 जुलाई को मजदूर संगठनों की देशव्यापी आम हड़ताल का समर्थन करते हुए सकलडीहा में जुलूस और जनसभा का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने केंद्र सरकार पर पूंजीपतियों को संरक्षण देने का आरोप लगाया और श्रम कोड, निजीकरण जैसे नीतियों को वापस लेने की मांग की।
मांगों के समाधान तक जारी रहेगा धरना
भाकपा माले कार्यकर्ताओं ने कहा कि जब तक किसानों और मजदूरों की 23 सूत्री मांगों का समाधान नहीं होता, तब तक धरना समाप्त नहीं किया जाएगा। सभा को उमानाथ चौहान, तूफानी गोंड, मुन्नीलाल, सुदर्शन राय, आनंद मौर्य, ओम शरण गुप्ता समेत दर्जनों नेताओं ने संबोधित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सीताराम बनवासी और संचालन श्रवण कुशवाहा ने किया।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge