×

Chandauli News: DDU जंक्शन पर अलर्ट के मद्देनज़र आरपीएफ-जीआरपी की विशेष चेकिंग, डॉग स्क्वॉड भी तैनात

Chandauli News: दौली जनपद के डीडीयू जंक्शन पर सुरक्षा हाईलाइट को देखते हुए रेलवे प्रशासन सतर्क हो गया है।

Ashvini Mishra
Published on: 7 May 2025 8:42 AM
Chandauli News
X

DDU Junction Alert Special Checking by RPF GRP Dog Squad Deployed (Photo: Social Media)

Chandauli News: चंदौली जनपद के डीडीयू जंक्शन पर सुरक्षा हाईलाइट को देखते हुए रेलवे प्रशासन सतर्क हो गया है। भारतीय सेना द्वारा हाल ही में चलाए गए ऑपरेशन 'सिंदूर' के बाद केंद्र सरकार की ओर से जारी किए गए। अलर्ट को गंभीरता से लेते हुए रेलवे ने भी सतर्कता बढ़ा दी है। इसी क्रम में डीडीयू जंक्शन पर आरपीएफ और जीआरपी की संयुक्त टीम ने बड़े पैमाने पर सिक्योरिटी चेकिंग अभियान चलाया।

डॉग स्क्वॉड की भी सहायता ली गई

डीडीयू जंक्शन पर चलाए गए इस विशेष अभियान में डॉग स्क्वॉड की भी सहायता ली गई। प्लेटफॉर्म, वेटिंग हॉल, पार्सल ऑफिस, ट्रेनों के कोच सहित पूरे स्टेशन परिसर में सघन जांच की गई। टीम ने यात्रियों के सामान की गहन तलाशी ली और संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ भी की। रेलवे सूत्रों के अनुसार, डीडीयू जंक्शन से गुजरने वाली बिहार और पश्चिम बंगाल की ओर से आने वाली ट्रेनों पर विशेष नजर रखी जा रही है। ये क्षेत्र संवेदनशील माने जा रहे हैं, जिस कारण सुरक्षा के मद्देनज़र इन ट्रेनों में आरपीएफ व जीआरपी के जवान लगातार निगरानी बनाए हुए हैं।

CCTV की मदद से लगातार निगरानी की जा रही

सुरक्षा अभियान के तहत ट्रेन की बोगियों में भी चेकिंग की जा रही है और CCTV कैमरों की मदद से स्टेशन परिसर की लगातार निगरानी की जा रही है। यात्रियों से भी अपील की गई है कि वे किसी भी संदिग्ध वस्तु या गतिविधि की सूचना तुरंत रेलवे पुलिस को दें। आरपीएफ कमांडेंट ने बताया कि सुरक्षा के इस अभियान का उद्देश्य किसी भी अप्रिय घटना को रोकना और यात्रियों को सुरक्षित माहौल देना है। डीडीयू जंक्शन पर यह अभियान आगामी दिनों तक जारी रहेगा और आवश्यकता पड़ने पर इसमें और भी सुरक्षा बलों को शामिल किया जा सकता है।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!