Chandauli News: तेजी से विकास की ओर अग्रसर चंदौली: DM ने निर्माणाधीन परियोजनाओं का लिया जायजा, समय सीमा में गुणवत्ता सुनिश्चित करने के दिए निर्देश

Chandauli News: जिलाधिकारी चंद्र मोहन गर्ग ने चंदौली से सैदपुर फोर लेन, गुरेरा से रामगढ़ मार्ग, रामगढ़ से नादी रिंग रोड, भारत माला परियोजना और मिल्कीपुर बंदरगाह के निर्माण स्थलों का दौरा किया।

Sunil Kumar (Chandauli)
Published on: 6 May 2025 10:08 PM IST
District Collector Chandra Mohan Garg inspects under construction projects
X

जिलाधिकारी चंद्र मोहन गर्ग ने निर्माणाधीन परियोजनाओं का लिया जायजा (Photo- Social Media)

Chandauli News: चंदौली जनपद में विकास की रफ्तार को तेज करने के लिए जिलाधिकारी चंद्र मोहन गर्ग ने कमर कस ली है। उन्होंने हाल ही में चंदौली से सैदपुर फोर लेन, गुरेरा से रामगढ़ मार्ग, रामगढ़ से नादी रिंग रोड, भारत माला परियोजना और मिल्कीपुर बंदरगाह के निर्माण स्थलों का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को परियोजनाओं को तय समय सीमा के भीतर उच्च गुणवत्ता के साथ पूरा करने के सख्त निर्देश दिए।


सड़क निर्माण में तेजी लाने के निर्देश

जिलाधिकारी ने निर्माणाधीन सड़कों के कार्यों की धीमी प्रगति पर चिंता व्यक्त की। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पाया कि भूमि अधिग्रहण और अन्य संबंधित मामलों के कारण निर्माण कार्य प्रभावित हो रहा है। उन्होंने संबंधित उप जिलाधिकारियों और लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के अधिकारियों को आपसी समन्वय स्थापित कर इन बाधाओं को दूर करने और कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया।

चंदौली-सैदपुर और गुरेरा- रामगढ़ मार्ग के निरीक्षण के दौरान मजदूरों की कमी भी पाई गई, जिस पर जिलाधिकारी ने पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को अधिक संख्या में मजदूरों को लगाकर समय पर काम पूरा करने का आदेश दिया। रामगढ़ से नादी और सहेपुर के किसानों से बातचीत कर उनकी समस्याओं का समाधान करने और तीन महीने के भीतर कार्य पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।


गंगा पुल की मजबूती और रिंग रोड का कार्य जल्द होगा पूरा

रिंग रोड और गंगा पुल के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने पुल की मजबूती के बारे में विस्तार से जानकारी ली और गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। रिंग रोड के प्रोजेक्ट मैनेजर ने बताया कि सड़क का अधिकांश कार्य पूरा हो चुका है और जल्द ही एक तरफ का गंगा पुल यातायात के लिए खोल दिया जाएगा। दूसरे पुल का निर्माण भी तेजी से चल रहा है और वह भी जल्द ही बनकर तैयार हो जाएगा।


भारत माला परियोजना में भूमि संबंधी बाधाएं होंगी दूर

भारत माला परियोजना के अंतर्गत चंदौली जनपद में लगभग 22 किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण होना है। जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान भूमि संबंधी कुछ समस्याओं का संज्ञान लिया और उप जिलाधिकारी सदर को संयुक्त टीम के साथ जांच कर आवश्यक कार्यवाही करने और परियोजना में तेजी लाने का निर्देश दिया।मिल्कीपुर बंदरगाह पर अवैध अतिक्रमण के खिलाफ सख्त कार्रवाई रामनगर स्थित मिल्कीपुर में मल्टी मॉडल टर्मिनल के निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने बताया कि कुछ किसान सीमांकन के बावजूद बाउंड्री वॉल के निर्माण में बाधा डाल रहे हैं।

इस पर जिलाधिकारी ने अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) और उप जिलाधिकारी पी०डी०डी०यू० नगर को तत्काल कार्यवाही कर परियोजना का कार्य पूरा कराने का निर्देश दिया। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि अवैध अतिक्रमण करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा और सरकारी कार्य में बाधा डालने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।


उन्होंने वहां खड़ी नाव का भी निरीक्षण किया और अधिकारियों से पर्यटन और उद्योग के क्षेत्र में इसकी संभावनाओं को देखते हुए इस महत्वपूर्ण परियोजना को सफल बनाने के लिए पूरी निष्ठा से कार्य करने का आह्वान किया।जिलाधिकारी ने बताया कि उनके निरीक्षण का मुख्य उद्देश्य जमीनी हकीकत को जानना और समस्याओं का समाधान कर परियोजनाओं की गति को बढ़ाना है।

उन्होंने वन विभाग, विद्युत विभाग, राजस्व विभाग और अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित कर कमियों को दूर करने और विकास कार्यों को तेजी से आगे बढ़ाने की बात कही।

इस निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) राजेश कुमार, अधि०अभि० राजेश कुमार (प्रा०ख०) सहित संबंधित उप जिलाधिकारी और तहसीलदार भी मौजूद रहे।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story