TRENDING TAGS :
Chandauli : डीएम के फरमान का ऐसा हुआ असर की कर्मचारियों की हो गई बल्ले बल्ले,पटल सहायकों में दहशत
Chandauli News: डीएम के सख्त आदेश से समय पर वेतन, कर्मचारियों में खुशी की लहर
DM Mahesh Chandra Garg
Chandauli News: चंदौली जनपद के जिलाधिकारी महेश चंद्र गर्ग का सीधा फरमान पटल सहायकों के लिए दहशत बना हुआ है,जिससे जिले के राज्य कर्मियों को लाभ मिल रहा है। कई विभागों के हिला हवाली करने वाले पटल सहायक भी अब नियमित हो गए है।
कई विभाग के पटल सहायकों के कारण राज्य कर्मियों को वेतन समय से नहीं मिल पा रहा था जिसको लेकर जिलाधिकारी ने आते ही फरमान जारी किया जिसका असर दिख रहा है, अब सभी विभागों के राज्य कर्मियों को एक तारीख को खाते में वेतन आ जा रहा है,जिससे उनके परिजन जिलाधिकारी को धन्यवाद दे रहे है।
आपको बता दे की चंदौली जनपद के जिलाधिकारी महेश चंद्र गर्ग द्वारा कार्यभार ग्रहण करने के बाद सीधा निर्देश दिया गया था कि किसी भी हाल में हमारे जनपद के राज्य कर्मियों को एक तारीख को वेतन खाते में चला जाना चाहिए अगर देर होता है तो उसकी जिम्मेदारी पटल सहायक की होगी और उसके खिलाफ कार्यवाही भी की जाएगी।
जिलाधिकारी के फरमान का असर इस कदर हुआ कि कई विभागों में हीला हवाली करके देर से पटल सहायकों द्वारा वेतन दिया जाता था लेकिन जिलाधिकारी के फरमान के बाद अब एक तारीख को सभी के खातों में वेतन चला जा रहा है, जिससे कर्मचारी के साथ उनके परिजन भी जिलाधिकारी को धन्यवाद दे रहे हैं। यही नहीं जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट सहित अन्य विभागों के अधिकारियों तथा कर्मचारियों की बैठक लेकर सभी से उनके वेतन,फंड, पेंशन आदि समस्याओं को लेकर भी चर्चा किया और कहा कि जहां भी आप लोगों को विभागीय अड़चन सामने आ रही है मुझे सूचित करें और सबका कार्य बिना अवरोध के हो जाएगा।
इस संबंध में जिलाधिकारी महेश चंद्र गर्ग ने बताया कि मुझे अपने कर्मचारियों का ख्याल रखना पड़ेगा क्योंकि मैं जिले का मुखिया हूं और मेरा दायित्व है कि मैं अपने लोगों की समस्याओं का निराकरण करू।
जनपद में कार्यभार लेने के बाद मैंने पहला काम सभी कर्मियों को समय से वेतन देने का निर्देश दिया और जबाव देहि भी तय किया कि अगर कोई भी पटल सहायक देर करता है तो जिम्मेदारी उसी की होगी।मैं लगातार सभी विभागों से फीडबैक भी लेता हूं कि किसी कर्मचारियों को कोई समस्या तो नहीं है,उनकी समस्याओ का निराकरण किया जाए ।शासन के कार्यों को पूरा करने का दायित्व हमारे अधिकारियों और कर्मचारियों पर है, इसलिए उनके समस्याओ के निराकरण का दायित्व भी हमारा है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!