TRENDING TAGS :
Chandauli News: मौका मिलते ही किसानों ने खुलकर गिनाई समस्याएं, प्रशासन ने भी मानी किसानों की बात
Chandauli News: जिलाधिकारी चंद्र मोहन गर्ग के निर्देश पर नौगढ़ तहसील सभागार में इस महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया था, जिसका उद्देश्य बंधियों एवं माइनरों से जुड़ी सिंचाई समस्याओं पर चर्चा कर ठोस कार्य योजना तैयार करना था।
मौका मिलते ही किसानों ने खुलकर गिनाई समस्याएं (photo : social media )
Chandauli News: जिलाधिकारी के निर्देश पर हुई बैठक में किसानों ने खुलकर समस्याएं उठाईं। किसानों ने बैठक के दौरान स्पष्ट रूप से बंधियों, कुलावे और नालियों की मरम्मत न होने, बंधियों से समय पर पानी न छोड़े जाने तथा जलनिकासी की गंभीर समस्याएं उठाईं। बैठक में दीनानाथ श्रीवास्तव, मंडल अध्यक्ष-किसान यूनियन तथा शेषनाथ यादव,जिला अध्यक्ष-किसान यूनियन के साथ बलदाऊ यादव (ग्राम बरवाटाड़), सुखदेव यादव (ग्राम सेमरा कुसही) सहित अन्य ग्रामीण किसान उपस्थित रहे।
जिलाधिकारी चंद्र मोहन गर्ग के निर्देश पर नौगढ़ तहसील सभागार में इस महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया था, जिसका उद्देश्य बंधियों एवं माइनरों से जुड़ी सिंचाई समस्याओं पर चर्चा कर ठोस कार्य योजना तैयार करना था। इस बैठक में क्षेत्र के कई किसान प्रतिनिधि,किसान यूनियन पदाधिकारी और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।
बैठक में उप जिलाधिकारी आलोक कुमार, तहसीलदार सुरेश चंद्र, सहायक अभियंता बंधी डिवीजन मनोज कुमार पटेल सहित अन्य विभागीय अधिकारी भी उपस्थित रहे। अधिकारियों ने किसानों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया। साथ ही, यह तय किया गया कि जलनिकासी और नालियों की सफाई का कार्य समयबद्ध तरीके से कराया जाएगा ताकि सिंचाई व्यवस्था में कोई बाधा न आए।
जल्द भेजी जाएगी कार्य योजना जिलाधिकारी को
बैठक का उद्देश्य केवल समस्या सुनना नहीं था, बल्कि उनके समाधान हेतु ठोस कार्ययोजना तैयार करना भी था। किसानों से विस्तारपूर्वक चर्चा कर एक प्रस्तावित योजना बनाई गई, जिसे जल्द ही जिलाधिकारी को भेजा जाएगा। इस योजना में बंधियों की मरम्मत,माइनरों की सफाई और सिंचाई जल आपूर्ति समय से सुनिश्चित करने जैसे महत्वपूर्ण बिंदुओं को शामिल किया गया है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!