×

Chandauli News: रेल दुर्घटनाओं को रोकने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले रेलकर्मियों को डीआरएम ने किया पुरस्कृत

Chandauli News: मंडल में संरक्षा की दिशा में उत्कृष्ट योगदान देने वाले रेलकर्मियों को यार में 10 रेल कर्मियों को सम्मानित किया।

Ashvini Mishra
Published on: 9 July 2025 8:52 PM IST
Chandauli News: रेल दुर्घटनाओं को रोकने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले रेलकर्मियों को डीआरएम ने किया पुरस्कृत
X

रेल दुर्घटनाओं को रोकने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले रेलकर्मियों को डीआरएम ने किया पुरस्कृत  (photo : social media )

Chandauli News: चंदौली जनपद के पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर स्थित डीडीयू मंडल कार्यालय के सभागार में पूर्णतः संरक्षित रेल परिचालन सुनिश्चित रखने वाले कर्मचारी को निरंतर पुरस्कृत किया जाता रहा है। मंडल में संरक्षा की दिशा में उत्कृष्ट योगदान देने वाले रेलकर्मियों को यार में 10 रेल कर्मियों को सम्मानित किया।

आपको बता दे, पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेल मंडल के सभागार में बुधवार को मंडल रेल प्रबंधक उदय सिंह मीना द्वारा विद्युत (परिचालन), यांत्रिक (कैरिज एंड वैगन) तथा परिचालन विभाग के कुल 10 चयनित रेलकर्मियों को माह मई - 2025 में अपनी सतर्कता, कार्यकुशलता एवं जिम्मेदारी का परिचय देते हुए संभावित दुर्घटनाओं को रोकने एवं संरक्षा सुनिश्चित करने हेतु उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए संरक्षा पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन संरक्षा विभाग के समन्वय से किया गया। इस अवसर पर संबंधित विभागों के अधिकारीगण भी उपस्थित रहे।

रेल कर्मियों की भूमिका सर्वाधिक महत्वपूर्ण

मंडल रेल प्रबंधक उदय सिंह मीना ने सभी पुरस्कृत रेलकर्मियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि संरक्षा रेलवे की सर्वोच्च प्राथमिकता है और पूर्ण संरक्षा बनाए रखने में जमीनी स्तर पर कार्यरत रेल कर्मियों की भूमिका सर्वाधिक महत्वपूर्ण है। उन्होंने सभी रेलकर्मियों को आगे भी इसी तरह सतर्क एवं सजग रहकर कार्य जारी रखने तथा मंडल में पूर्णतः संरक्षित रेल परिचालन सुनिश्चित बनाए रखने के प्रति प्रेरित किया।

प्रत्येक महीने में रेल उपकरणों की सुरक्षा दुर्घटनाओं को रोकने आदि में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले रेल कर्मियों को पुरस्कृत किया जाता है।जहां इस पुरस्कार देने से रेल कर्मियों में उत्साह वर्धन होता है वही रेल की सुरक्षा उपकरणों की सुरक्षा की गुणवत्ता की परख भी होती है ।नए डीआरएम के कार्य भार लेने के बाद रेलवे सुरक्षा को लेकर विशेष सतर्कता बरता जा रहा है।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story