×

Chandauli News: DDU जंक्शन पर GRP की बड़ी कार्रवाई:निम्न गुणवत्ता वाली खाद्य सामग्री बेचने वाले 18 अवैध वेंडर गिरफ्तार

Chandauli News: ये वेंडर ट्रेनों और प्लेटफार्मों पर निम्न गुणवत्ता वाली खाद्य सामग्री बेच रहे थे, जिससे यात्रियों के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ सकता था।

Sunil Kumar
Published on: 2 July 2025 5:17 PM IST
Chandauli News: DDU जंक्शन पर GRP की बड़ी कार्रवाई:निम्न गुणवत्ता वाली खाद्य सामग्री बेचने वाले 18 अवैध वेंडर गिरफ्तार
X

DDU जंक्शन पर GRP की बड़ी कार्रवाई   (photo: social media )

Chandauli News: पंडित दीनदयाल उपाध्याय (डीडीयू) जंक्शन पर रेलवे पुलिस ने आज एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 18 अवैध वेंडरों को गिरफ्तार किया है। ये वेंडर ट्रेनों और प्लेटफार्मों पर निम्न गुणवत्ता वाली खाद्य सामग्री बेच रहे थे, जिससे यात्रियों के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ सकता था।

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर चला अभियान

अपर पुलिस अधीक्षक रेलवे प्रयागराज प्रकाश डी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रेलवे प्रयागराज प्रशांत वर्मा के निर्देशानुसार यह अभियान चलाया गया। इसका मुख्य उद्देश्य रेलवे स्टेशन पर अपराध नियंत्रण, अपराधियों की गिरफ्तारी और अवैध वेंडरों पर लगाम कसना था। पुलिस उपाधीक्षक रेलवे वाराणसी कुंवर प्रताप सिंह के पर्यवेक्षण और प्रभारी निरीक्षक थाना जीआरपी डीडीयू सुनील कुमार सिंह के निर्देशन में यह कार्रवाई की गई।

प्लेटफार्म और ट्रेनों में की गई छापेमारी

उप निरीक्षक लालधर प्रसाद के नेतृत्व में पुलिस टीम ने रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म, सर्कुलेटिंग एरिया और यात्री प्रतीक्षालय में गहन चेकिंग की। उन्हें सूचना मिली थी कि अवैध वेंडर ट्रेनों में घुसकर और प्लेटफार्मों पर निम्न गुणवत्ता वाली खाद्य सामग्री और अन्य सामान बेच रहे हैं। इस सूचना के आधार पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए विभिन्न प्लेटफार्मों और आने-जाने वाली ट्रेनों में छापेमारी की।

सामान जब्त, आरपीएफ को सुपुर्द

इस अभियान के दौरान 18 ऐसे अवैध वेंडर पकड़े गए जो खाने-पीने का सामान बेच रहे थे। यह सामान देखने में ही अत्यंत निम्न गुणवत्ता का लग रहा था और स्वास्थ्य के लिए हानिकारक प्रतीत हो रहा था। जब पुलिस ने उनसे खाद्य सामग्री खरीदने से संबंधित वैध कागजात दिखाने को कहा, तो वे कोई भी कागजात पेश नहीं कर सके।

पकड़े गए सभी 18 अवैध वेंडरों को उनके द्वारा बेचे जा रहे खाद्य सामग्री के साथ थाने लाया गया। आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद, उन्हें जब्त किए गए सामान के साथ आगे की कार्रवाई के लिए आरपीएफ पोस्ट डीडीयू को सौंप दिया गया। अब आरपीएफ पोस्ट डीडीयू इस मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई करेगी।

गिरफ्तार वेंडरों की सूची

गिरफ्तार किए गए वेंडरों में सुजीत कुमार गौड़, मुकेश सोनकर, गुड्डू, गोपाल लाल, संजय यादव, राधेश्याम चौहान, सुमित, दीपक सोनकर, सदन, मुन्ना सोनकर, सुभास यादव, विशाल कुमार, सुभास सोनकर, अनील गुप्ता, सरफराज, धीरज सोनकर, बलवंत कुमार और धर्मेंद्र सोनकर शामिल हैं। ये सभी चंदौली जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों के रहने वाले हैं।

इस सफल कार्रवाई में हेड कांस्टेबल ऋषिकांत सिंह सेंगर, संदीप कुमार गुप्ता, राजेश कुमार, जयकिशोर यादव, विजयशंकर सिंह, यशवंत चौहान, राजेश कुमार पांडेय, शक्ति सिंह और कांस्टेबल संभाजीत यादव, हरीशचंद्र दुबे व विनय प्रताप सिंह शामिल थे।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story