TRENDING TAGS :
Chanduali News: क्या सपा सांसद के दबाव बनाने पर हुआ एनकाउंटर, चर्चाओं का बाजार गर्म
Chanduali News: चंदौली में एनकाउंटर के बाद उठे सवाल- क्या सपा सांसद के दबाव में हुई कार्रवाई? पुलिस की कहानी पर लोगों ने जताई शंका, मामला बना चर्चा का विषय।
Chanduali News: चंदौली जिले के अलीनगर थाना क्षेत्र में हुए पुलिस एनकाउंटर को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं तेज हो गई हैं। माना जा रहा है कि सब 5 संसद द्वारा अपराधियों के साथ एनकाउंटर जैसी कार्रवाई तत्काल नहीं की गई तो धरने की चेतावनी देने पर आनंद-खनन में किया गया।
एनकाउंटर को लेकर घटना के बाद से ही सवाल उठ रहे हैं कि अगर अपराधी पहले से गिरफ्तार थे तो एनकाउंटर की नौबत क्यों आई और यह “हाफ एनकाउंटर” किस परिस्थिति में हुआ।
घटना के अनुसार, अलीनगर थाना प्रभारी अनिल पांडे, उपनिरीक्षक अनिल कुमार, हेड कांस्टेबल रोशन यादव समेत दो अन्य पुलिसकर्मी अपराधी रंजीत और लखराज को रिमांड के लिए न्यायालय ले जा रहे थे। इसी दौरान गाड़ी अचानक खराब हो गई और दोनों आरोपी भाग निकले।
सवाल है कि यदि आरोपी पुलिस अभिरक्षा में थे, तो क्या उन्हें हथकड़ी नहीं लगाई गई थी? और यदि लगाई गई थी, तो उनके पास पिस्तौल कहां से आई? क्या पुलिस की ओर से एनकाउंटर की स्थिति पैदा की गई? पुलिस के अनुसार, अपराधी उपनिरीक्षक अनिल कुमार की पिस्तौल लेकर भाग रहे थे और उन्होंने हवाई फायरिंग करने के साथ पुलिस से घिरे देखकर रोशन यादव को गोली मार दी । जवाबी कार्रवाई में थाना प्रभारी अनिल पांडे ने आत्मरक्षा में दोनों के पैरों पर गोली चलाई, जिससे वे घायल हो गए और पुलिस ने उन्हें नाकाबंदी कर पकड़ लिया।
हालांकि, कई लोगों का कहना है कि यदि अपराधियों ने वास्तव में पुलिसकर्मी की पिस्तौल छीनी, तो वहां मौजूद अन्य पुलिसकर्मियों ने तुरंत कार्रवाई क्यों नहीं की? क्या पुलिस ने उन्हें फायरिंग करने का मौका जानबूझकर दिया? इन सवालों ने पूरे घटनाक्रम को संदेहास्पद बना दिया है।
स्थानीय जनता का मानना है कि यह एनकाउंटर कहीं न कहीं अपराधियों पर सख्ती दिखाने और पुलिस की छवि सुधारने के लिए “प्री-प्लानिंग” के तहत किया गया हो सकता है।
इस संबंध में सपा सांसद वीरेंद्र सिंह ने कहा कि चाहे जिस परिस्थिति में इनकाउंटर हुआ है वह ठीक हुआ है।जघन्य अपराध करने वाले को और कड़ी सजा मिलने वाली है। पुलिस की कार्यवाही अपराधियों की जांच के बाद की गई होगी ।इस कार्यवाही के बाद, मृत मासूम की आत्मा को भी सुकून मिलेगा। हालांकि सत्ता के इशारे पर अपराधियों पर पुलिस रहम कर रही थी। अगर दबाव नहीं बनाया जाता तो इस तरह की कार्रवाई नहीं होती।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!


