TRENDING TAGS :
Chandauli News: सपा सांसद पहुंचे मासूम के घर, हत्यारों के काउंटर की मांग,धरने पर बैठने की दी चेतावनी
Chandauli News: चंदौली में मासूम बच्ची के साथ रेप के बाद हत्या के मामले ने पूरे प्रदेश को हिला दिया है। सपा सांसद वीरेंद्र सिंह ने पीड़ित परिवार से मुलाकात कर योगी सरकार और पुलिस पर हमला बोला।
Chandauli News: चंदौली जिले में रेप के बाद मासूम बच्ची की निर्मम हत्या के मामले ने पूरे प्रदेश को झकझोर दिया है। इस जघन्य कांड को लेकर अब सियासत भी तेज हो गई है। शुक्रवार को सपा सांसद वीरेंद्र सिंह पीड़ित परिवार से मिलने उनके गांव पहुंचे। उन्होंने परिजनों से मिलकर संवेदना व्यक्त की और न्याय दिलाने का आश्वासन दिया।
परिजनों से मुलाकात के बाद सांसद वीरेंद्र सिंह ने भाजपा सरकार और पुलिस प्रशासन पर तीखा प्रहार किया। उन्होंने कहा कि “उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं बची है। यहां के आईपीएस अधिकारी सरकार के दलाल की तरह काम कर रहे हैं।” सांसद ने कहा कि इस तरह की जघन्य वारदात करने वाले हत्यारों को काउंटर में ढेर किया जाना चाहिए, ताकि समाज में भय का माहौल बने।
सपा सांसद ने आरोप लगाया कि योगी सरकार का बुलडोजर और पुलिसिया काउंटर केवल जाति और धर्म देखकर चलता है। उन्होंने कहा कि जब सत्ता से जुड़े लोग अपराध करते हैं तो उनके खिलाफ कार्रवाई के बजाय उन्हें बचाने की कोशिश की जाती है।
सांसद ने बताया कि जिले के एसपी ने उन्हें आश्वस्त किया है कि अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, लेकिन हकीकत में सत्ता के इशारे पर उन्हें जेल में मेहमान नवाजी दी जा रही है। उन्होंने कहा कि ऐसे अपराधियों को कठोरतम सजा मिले और पुलिस प्रशासन अपनी निष्पक्षता दिखाए।
मौके पर मौजूद लोगों के सामने सांसद वीरेंद्र सिंह ने फोन पर एसपी चंदौली से बात की और कहा कि “अगर जल्द कार्रवाई का परिणाम नहीं दिखा, तो मैं यहीं धरने पर बैठ जाऊंगा।” उन्होंने पुलिस से यह भी कहा कि सिर्फ कागजी कार्रवाई नहीं, बल्कि जमीन पर दिखने वाली कार्रवाई होनी चाहिए।
सपा सांसद ने पीड़ित परिवार को हरसंभव सहयोग देने का भरोसा दिलाया और कहा कि समाजवादी पार्टी न्याय के लिए सड़कों पर उतरेगी। उन्होंने सरकार से मांग की कि दोषियों को जल्द सजा दिलाई जाए और पीड़ित परिवार को सुरक्षा व मुआवजा दिया जाए।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!


