Chandauli : फलाहारी खाद्य वस्तुओं की शुद्धता परखने के लिए भरे गए नमूने,दुकानदारों में मचा हड़कंप

Chandauli News: नवरात्रि में फलाहारी खाद्य वस्तुओं की शुद्धता जांच के लिए चंदौली में दुकानों पर छापेमारी, कई दुकानदार फरार

Ashvini Mishra
Published on: 24 Sept 2025 9:47 PM IST
Chandauli : फलाहारी खाद्य वस्तुओं की शुद्धता परखने के लिए भरे गए नमूने,दुकानदारों में मचा हड़कंप
X

Chandauli Food Inspection

Chandauli News: चंदौली जनपद के कमलपुर कस्बा में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन द्वारा नवरात्रि के समय में व्रत रहने वाले भक्तों को फलाहार की खाद्य वस्तुओं की गुणवत्ता शुद्ध रखने के लिए दुकानों से फलाहार में उपयोग होने वाले सिंघाड़ा,कुट्टू, तिन्नी के चावल आदि के नमूने भरे गए।खाद्य सुरक्षा विभाग की कार्रवाई से बाजार में हड़कंप मचा गया।दुकानदार दुकान बंद कर फरार होने लगे।

आपको बता दे की आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन उत्तर प्रदेश शासन लखनऊ एवं जिलाधिकारी चंदौली के द्वारा जारी आदेश के क्रम में आगामी त्योहारों के मद्दे नजर उप जिला मजिस्ट्रेट सकलडीहा कुंदन राज कपूर के सहयोग एवं मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी के एन त्रिपाठी के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने बुधवार को जनपद के कमालपुर कस्बे में अभियान चलाकर खाद्य पदार्थों के नमूने संकलित कर जांच हेतु प्रेषित किया। संकलित किए गए नमूनों में तिन्नी का चावल, सिंघाड़े का आटा,पेठा, खजूर एवं किशमिश के नमूने खाद्य सुरक्षा अधिकारियों द्वारा संकलित किए गए।

जांच रिपोर्ट प्राप्त होने के उपरांत खाद्य सुरक्षा मानक अधिनियम 2006 के प्रावधानों के अंतर्गत अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।खाद्य सुरक्षा विभाग जनपद चंदौली की टीम में लालजीत यादव, मनोज कुमार गोंड एवं रणवीर सिंह यादव पुलिस बल के साथ शामिल रहे।चंदौली के खाद्य सुरक्षा अधिकारी कुलदीप सिंह ने बताया कि लगातार खाद्य पदार्थों के मिलावट पर रोक लगाने के लिए छापेमारी की कार्यवाही की जा रही है।और नमूने को जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा जा रहा है जो नमूने फेल हो रहे हैं उसके अनुसार कार्यवाही की जा रही है।

1 / 5
Your Score0/ 5
Shalini Rai

Shalini Rai

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!