TRENDING TAGS :
Chandauli News: कुपोषण दूर करने के कार्यक्रम में लापरवाही,कालाबाजारी करने वाली कार्यकत्री के खिलाफ होगी कार्रवाई
Chandauli News: ग्रामीणों ने बताया कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ती उर्मिला देवी द्वारा नियमित रूप से पुष्टाहार को ग्रामीणों के बीच वितरित न करके उसे बाजार में बेच दिया जाता है।
Chandauli News
Chandauli News: चंदौली जिले के करी गांव में कुपोषण दूर करने के लिए चलाई जा रही सरकारी योजना की पोल खुल गई है। गांव के ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि आंगनबाड़ी केंद्र के माध्यम से बच्चों और गर्भवती महिलाओं को वितरित किया जाने वाला पुष्टाहार बाजार में बेचा जा रहा है। यह पुष्टाहार पशुओं को खिलाने के लिए सस्ते दामों पर बेचा जा रहा था।
पुष्टाहार रहे हाथ पकड़े जाने पर विभाग भी में भी हड़कंप मच गया,जिला कार्यक्रम अधिकारी ने जांच कर कार्रवाई करने की बात कही है।ग्रामीणों ने बताया कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ती उर्मिला देवी द्वारा नियमित रूप से पुष्टाहार को ग्रामीणों के बीच वितरित न करके उसे बाजार में बेच दिया जाता है। हाल ही में ग्रामीणों ने कार्यकर्ती को पुष्टाहार बेचते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया। ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और पुष्टाहार को जब्त कर लिया। बाद में उसे कोटेदार के पास सुरक्षित रखवा दिया गया।
पुष्टाहार की इस कालाबाजारी से ग्रामीणों में आक्रोश है। उनका कहना है कि यह योजना गरीब और कुपोषित बच्चों तथा गर्भवती महिलाओं के पोषण के लिए चलाई जा रही है, लेकिन कुछ जिम्मेदार लोग इसे आय का जरिया बना रहे हैं। इससे न सिर्फ सरकारी योजना की साख को धक्का लगता है, बल्कि जरूरतमंदों को इसका लाभ भी नहीं मिल पा रहा है।
मामला सामने आने के बाद जिला कार्यक्रम अधिकारी ने जांच का आश्वासन दिया है। उन्होंने कहा कि यदि आरोप सही पाए गए तो संबंधित कार्यकर्ती के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।ग्रामीणों की सतर्कता से यह मामला उजागर हुआ, लेकिन यह सवाल खड़ा करता है कि क्या ऐसी अनियमितताओं पर प्रशासन की नजर नहीं है? समय रहते यदि प्रभावी निगरानी न की गई तो ऐसी योजनाएं महज कागजों पर सिमट कर रह जाएंगी और जिनके लिए यह योजनाएं बनी हैं, वे लाभ से वंचित होते रहेंगे।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!