TRENDING TAGS :
Lakhimpur Kheri News: रक्षाबंधन पर खुलेआम बिक गई सैकड़ों कुंतल मिलावटी मिठाई, फूड विभाग मौन
Lakhimpur Kheri News: घातक कैमिकल से बनी सैकड़ों कुंतल मिठाइवां खुलेआम बिक्री करते रहे, बावजूद खाद्य विभाग के जिम्मेदार तमाशबीन बने रहे।
रक्षाबंधन पर खुलेआम बिक गई सैकड़ों कुंतल मिलावटी मिठाई, फूड विभाग मौन (Photo- Newstrack)
Lakhimpur Kheri News: धौरहरा-खीरी धौरहरा क्षेत्र में रक्षाबंधन के अवसर पर विभिन्न कस्बों में खुलेआम मिलावटी मिठाईयों की दुकानें दो दिन पहले से ही सज गई,जहां रवा,मैदा,मावा व कैमिकल से बनी सैकड़ो कुंतल मिठाईयों की जमकर बिक्री की गई। वहीं खाद्य विभाग के जिम्मेदार कागज़ी खानापूर्ति कर सभी दुकानदारों को अभयदान देकर आमजन में गंभीर बीमारियां होने की दावत दिलवाते रहे।
नकली खोया, मावा समेत कैमिकल से रंगी मिठाईयां गंभीर रोगों को देगी जन्म
धौरहरा क्षेत्र में रक्षाबंधन के पर्व पर ईसानगर,खमरिया,कटौली, लाखुन,रेहुआ,सिसैया,धौरहरा,कफारा,रमियाबेहड़,जसवंतनगर समेत अन्य क्षेत्रों में खुलेआम बगैर रजिस्ट्रेशन के दुकानदार मिलावटी रवा,मैदा,मावा समेत घातक कैमिकल से बनी सैकड़ो कुंतल मिठाइवां खुलेआम बिक्री करते रहे बावजूद खाद्य विभाग के जिम्मेदार तमाशबीन बने रहे। बताया जाता है कि कैमिकल से बनी हुई मिठाइयों को खाने से लोगों की क्या स्थिति होगी यह कह पाना मुश्किल ही है।
फूड विभाग कागजी खानापूर्ति कर दुकानदारों पर बने रहे मेहरबां
क्षेत्र के क़स्बा, खमरिया, रेहुआ, ईसानगर, कटौली, सिसैया, धौरहरा, कफारा, सरसवा, जसवंतनगर समेत अन्य गांवों व कस्बों में फ़ूड विभाग के नुमाइंदे पहुचकर केवल कागजी खानापूर्ति कर अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ गए। जिनको देख सिर्फ त्योहारों पर अपनी दुकान लगाकर नकली खोया, मावा, कैमिकल आदि से बनी मिठाइयों की बिक्री करने वालो की बल्ले बल्ले हो गई वही यह दुकानदार आनन फानन में मिठाई बेचकर क्षेत्र से रफ़ूचक्कर हो जा रहे है। इस बाबत अगर स्वास्थ्य विभाग की माने तो ऐसी मिठाइयों को खाने से गंभीर बीमारियां होना निश्चित है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!