Kannauj News: कन्नौज में खाद्य सुरक्षा विभाग की ताबड़तोड़ छापेमारी से दुकानदारों में मचा हड़कंप, तीनों तहसील से भरे गये नमूने

Kannauj News: इस दौरान मिलावट खोरों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए नमूने भी तीनो तहसील से भरे गये। खाद्य सुरक्षा विभाग की छापेमारी से दुकानदारों में हड़कंप मचा हुआ है।

Pankaj Srivastava
Published on: 7 Aug 2025 10:31 PM IST
Kannauj News: कन्नौज में खाद्य सुरक्षा विभाग की ताबड़तोड़ छापेमारी से दुकानदारों में मचा हड़कंप, तीनों तहसील से भरे गये नमूने
X

कन्नौज में खाद्य सुरक्षा विभाग की ताबड़तोड़ छापेमारी से दुकानदारो में मचा हड़कंप   (photo: social media )

Kannauj News: कन्नौज जिले में रक्षाबंधन पर्व पर मिठाईयों सहित मिलावटी खाद्य पदार्थों के निर्माण, वितरण व बिक्री पर प्रभावी अंकुश लगाए जाने के लिए आज जिलेभर में खाद्य सुरक्षा विभाग की ओर से छापेमारी की कार्यवाही की गई। इस दौरान मिलावट खोरों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए नमूने भी तीनो तहसील से भरे गये। खाद्य सुरक्षा विभाग की छापेमारी से दुकानदारों में हड़कंप मचा हुआ है।

आपको बताते चलें कि गुरूवार को राजेश कुमार द्वितीय आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन उत्तर प्रदेश, लखनऊ से रक्षाबंधन पर्व पर प्रवर्तन अभियान के प्राप्त आदेशों के अनुपालन तथा जिला अधिकारी आशुतोष मोहन अग्निहोत्री के निर्देशों और अपर जिलाधिकारी आशीष कुमार सिंह के मार्गदर्शन एवं उमेश प्रताप सहायक आयुक्त (खाद्य) ग्रेड-2, कन्नौज के दिशा निर्देशन में आज मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी संतोष कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा अधिकारियों अनिल कुमार राठौर, सर्वेश कुमार, अरविंद कुमार साहू, मंजरी मिश्रा एवं विमलेश कुमार की टीम के साथ छापामारी का अभियान चलाया गया।

तिर्वा तहसील क्षेत्र में एवं छिबरामऊ तहसील क्षेत्र में विभिन्न बाजारों में मिलावटी खाद्य पदार्थों पर प्रभावी प्रवर्तन कार्यवाही करते हुए, तिर्वा के फ़तुआपुर से संजय राठौर/ अनूप राठौर के मिल्क केक का एकब नमूना, रवा, स्किम्ड मिल्क पाउडर का एक नमूना, बर्फी का एक नमूना, सोयाबीन रिफाइंड तेल का एक नमूना, जदईपुर से राजीव डेयरी से मिश्रित दूध का एक नमूना , मुकेश से मिश्रित दूध मन एक नमूना एवं विनोद से छेना का नमूना का एक नमूना , तिर्वा गुरसहायगंज रोड में वारिस किराना से बेसन और सेवई का एक -एक नमूना लिया गया।

इसी तरह से छिबरामऊ तहसील के अन्तर्गत महमूदपुर, सोन पापड़ी, पॉम ऑयल, मैदा, खाद्य रंग, सोन पापड़ी कारखाना का एक - एक नमूना लिया गया। जिसमें लगभग एक कुन्तल दूषित मिठाईयां, जिसकी अनुमानित मूल्य लगभग रुपए 20000/- खाद्य कारोबारकर्ता द्वारा स्वयं विनिष्ट कराई गई।संग्रहित उपरोक्त सभी 11 नमूनों को जांच हेतु प्रयोगशाला प्रेषित किया जा रहा है। जांच रिपोर्ट प्राप्त होने के उपरांत तद्नुसार अग्रिम कठोर विधिक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी संतोष कुमार श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया कि इस अभियान के दौरान कार्रवाई से संबंधित सभी बाजारों में खाद्य कारोबार कर्ताओं सहित आम जन को रंगीन, मिलावटी तथा दूषित खाद पदार्थ में मिलावट के संबंध में स्थलीय परीक्षण की विधियों की जानकारी देते हुए, खाद्य पदार्थों के उपभोग के संबंध में जागरूक किया गया जनपद में आमजन को गुणवत्तापरक खाद्य पदार्थ उपलब्ध कराए जाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी के निर्देश के अनुसार अभियान नियमित रूप से चलाया जाएगा।

1 / 7
Your Score0/ 7
Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!