TRENDING TAGS :
Bulandahahr News: गुलावठी में नाम, पहचान छुपाकर चला रहे थे होटल, बेच रहे थे फल-जूस, हुई कार्रवाई शुरू
Bulandahahr News: शनिवार को खाद्य सुरक्षा अधिकारी महेश पटेल, संजीत कुमार, बिहारी लाल शुक्ला, ईओ निहारिका चौहान, पुलिस टीम ने गुलावठी में व्यापक स्तर पर अभियान चलाया तो हड़कंप मच गया।
गुलावठी में नाम, पहचान छुपाकर चला रहे थे होटल, बेच रहे थे फल-जूस, हुई कार्रवाई शुरू (Photo- Newstrack)
Bulandahahr News: श्रावण मास में कांवड़ यात्रा मार्गों पर पहचान छुपाकर समान बेचने के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे। मुजफ्फरनगर के बाद अब यूपी के बुलंदशहर जनपद के कस्बा गुलावठी में कांवड़ यात्रा मार्ग पर खाद्य पदार्थों की बिक्री और पहचान छिपाने वालों पर खाद्य सुरक्षा विभाग ने कार्रवाई शुरू कर दी है। दर्जनों फल विक्रेता बिना लाइसेंस और बिना पहचान प्रदर्शित किए बेखौफ फल बेच रहे थे, यही नहीं एक मुस्लिम होटल संचालक ने होटल पर शुद्ध शाकाहारी होटल का बोर्ड लगा डाला। राजू बनकर यूसुफ भी शाकाहारी होटल चला रहा था।
खाद्य सुरक्षा विभाग के सहायक आयुक्त विनीत कुमार ने बताया कि बिना खाद्य सुरक्षा विभाग के लाइसेंस और पहचान प्रदर्शित किए किसी को भी खाद्य सामग्री नहीं बेचने दी जाएगी। कांवड़ यात्रा मार्गो पर लगातार FDA की टीम लगातार कार्रवाई कर रही, लगभग एक दर्जन लोगों को नोटिस जारी किए गए है। श्रवण मास में कांवड़ यात्रा मार्ग पर मीट शॉप पूरी तरह से बंद रखने के निर्देश है। बिना लाइसेंस खाद्य पदार्थ बेचने वालों पर विधिक कार्रवाई की जाएगी।
FDA के छापे की सूचना से हड़कंप
शनिवार को खाद्य सुरक्षा अधिकारी महेश पटेल, संजीत कुमार, बिहारी लाल शुक्ला, ईओ निहारिका चौहान, पुलिस टीम ने गुलावठी में व्यापक स्तर पर अभियान चलाया तो हड़कंप मच गया। बिना लाइसेंस पहचान प्रदर्शित किए बगैर खाद्य सामग्री बेच रहे दर्जनों मुस्लिम फल विक्रेता नौ दो ग्यारह हो गए।
मुस्लिम ढाबे पर लगा शुद्ध शाकाहारी होटल का बोर्ड
FDA के छापे के दौरान थाने से चंद कदम की दूरी पर हाइवे किनारे कांवड़ यात्रा मार्ग पर मुस्लिम ढाबे पर ढाबा संचालक ने हनीफ शुद्ध शाकाहारी होटल का बोर्ड लगा डाला और अपना कारोबार शुरू कर दिया, जिसे खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने बंद करा दिया है। बताया कि होटल संचालक पर मुस्लिम ढाबे का लाइसेंस है।
राजू बन यूसुफ चला रहा था पैराडाइज शुद्ध शाकाहारी होटल
गुलावठी में शहीद स्मारक के सामने खुद को राजू बताकर यूसुफ बिन फूड लाइसेंस के पैराडाइज शुद्ध भोजनालय चला रहा था । प्रोपराइटर के कॉलम में असली पहचान छुपाते हुए JK लिखा था, पूछने पर यूसुफ ने बताया कि JK मतलब जीशान खान उसके बेटे का नाम है। खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने तत्काल प्रभाव से होटल को बंद करा दिया।
मेरठ का शादाब बिन लाइसेंस बेच रहा था जूस
यही नहीं FDA की टीम को मेरठ से पलायन कर आया शादाब बुलंदशहर के गुलावठी में ठेला लगाकर जूस बेचता मिला, वो भी बिना लाइसेंस के और पहचान छुपा कर कावड़ यात्रा मार्ग पर बेखौफ जूस बेच रहा था। खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की टीम ने जूस विक्रेता के ठेले को हटवा दिया है।
शहीद, सोनू उर्फ मुल्ला सहित दर्जनों लोग पहचान छुपाकर बेच रहे थे खाद्य सामग्री
गुलावठी के मैन तिराहे, शहीद स्मारक पर शहीद, एक हॉस्पिटल के बाहर वसीम सहित दर्जनों लोग बिना खाद्य सुरक्षा विभाग के लाइसेंस के पहचान प्रदर्शित किए बगैर फल फ्रूट,जूस, बिरयानी आदि कांवड़ यात्रा मार्ग पर बेचते मिले। तो कुछ फरार हो गए।
इन पर हुई कार्रवाई
खाद्य सुरक्षा अधिकारी महेश पटेल ने बताया कि शाहिद पुत्र जमालुद्दीन, वसीम पुत्र वाहिद, चांद बाबू पुत्र मुन्नू, रिजवान पुत्र मुन्ना, सोनू पुत्र मुन्ना, अमजद पुत्र रफीक,रिहान पुत्र नफीस,राजू पुत्र यूसुफ और शादाब पुत्र रशीद के खिलाफ नोटिस जारी करने आदि की कार्रवाई को गई है।
खाद्य सुरक्षा विभाग बुलंदशहर के सहायक आयुक्त विनीत कुमार ने बताया कि टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए नाम और पहचान छुपाकर खाद्य पदार्थ बेचने वाले एक दर्जन से अधिक लोगों को नोटिस जारी किए, और 3 दिन में FASSI का लाइसेंस बनवाने, बिना पहचान छुपाए अपना सही नाम बोर्ड पर लिखाकर कारोबार करने की हिदायत दी है। खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने होटलों, रेस्टोरेंटों पर ग्राहक संतुष्टि फीडबैक के पोस्टर चस्पा किया।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge